8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs PBKS Probable playing 11: पंजाब के खिलाफ ऋषभ पंत करेंगे ओपनिंग? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

LSG vs PBKS Probable playing 11: IPL 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच एक अप्रेल (मंगलवार) को भारतीय समायनुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Probable Playing 11: IPL के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक अप्रेल (मंगलवार) को खेला जाएगा। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी, जबकि पंजाब किंग्स टीम का नेतृत्व श्रेयस अय्यर करेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मौजूदा सीजन में अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार मिली है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक एक मैच खेला है, जिसमें उसे जीत हासिल हुई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐडन मार्करम की जगह वेस्टइंडीज के पेसर शमार जोसेफ को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। ऐडन मार्करम ने LSG की तरफ से पिछले दो मैचों में ओपनिंग किया है, लेकिन उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा है। ऐडन मार्करम पिछले दो मैच में क्रमशः 15 और एक रन की पारी खेली है। यदि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की ओर से ऐडन मार्करम को अगले मैच में ड्रॉप किया जाता है तो उनकी जगह ऋषभ पंत ओपन कर सकते हैं। पंत टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से ओपन कर चुके हैं, ऐसे में वह IPL में भी बखूबी इस भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं, शमार जोसेफ के शामिल किए जाने से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी, जिसमें शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव और आवेश खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव अभी टीम में शामिल नहीं हुए हैं। IPL 2025 की मेगा नीलामी से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिटेन किया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग-11: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेट-कीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शमार जोसेफ, दिग्वेश राठी।

इम्पैक्ट प्लेयरः प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद

यह भी पढ़ें- IPL 2025: जिनके सामने कांपते हैं दुनिया भर के बॉलर, वो मिचेल स्टार्क के सामने हैं बेबस, ये रहे आंकड़े

पंजाब किंग्स

आईपीएल के मौजूदा सीजन में दूसरा मैच खेलने जा रही पंजाब किंग्स (PBKS) की प्लेइंग-11 में किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखती है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्लेबाजी क्रम को देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दोनों बल्लेबाजों को अजमतुल्लाह उमरजई के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा था। पंजाब किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज यदि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो ग्लेन मैक्सवेल को ऊपरी क्रम पर खेलने मौका दिया जा सकता है। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच मेंं विजय कुमार को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा था और यह टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ था। चूंकि अगला मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है, इसलिए पंजाब की टीम ऑलराउंडर हरप्रीत बरार को मैदान पर उतार सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग-11- प्रभसिमरन सिंह (विकेट-कीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर- नेहल वढेरा, विजय कुमार वैशाख, हरप्रीत बरार, यश ठाकुर।

यह भी पढ़ें- LSG vs PBKS Pitch Report: बहुत लग गए चौके-छक्के! फिर बल्लेबाजों की लिए कब्रगाह होगी या गेंदबाजों को जूझना पड़ेगा? जानें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग