8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: जिनके सामने कांपते हैं दुनिया भर के बॉलर, वो मिचेल स्टार्क के सामने हैं बेबस, ये रहे आंकड़े

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के इतिहास में मिचेल स्टार्क एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और पहले विदेशी खिलाड़ी हैं।

2 min read
Google source verification

IPL 2025: विशाखापट्टनम में आईपीएल का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट 4.1 ओवर में 37 रन तक गंवा दिए। ये आउट होने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी थे। सनराइजर्स के ये धाकड़ बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क की रफ्तार और स्विंग के आगे परेशान नजर आए। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ट्रेविस हेड, ईशान और नीतीश जैसे स्टार खिलाड़ी बेबस नजर आए हो, आंकड़े भी कुछ इसी तरह की गवाही दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- DC vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ कमाल, 17 साल बाद Mitchell Starc ने दिल्ली के नाम कराया दिलचस्प रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड से भले ही दुनिया भर के गेंदबाज खौफ खाते हों, लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क से सामने बेबस नजर आते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मिचेल स्टार्क ने उन्हें 22 रन (12 गेंद, 4 चौके) पर पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने उन्हें केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह मिचेल स्टार्क ने 6 बार ट्रेविस हेड को सभी फॉर्मेट में आउट किया है। 2015 से अब तक ट्रेविस हेड ने मिचेल स्टार्क का 8 बार सामना किया है और 34 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके शामिल हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि ट्रेविस हेड के लगाए गए दोनों चौके IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद मैच (विशाखापट्टनम) में लगे। IPL में ट्रेविस हेड का मिचेल स्टार्क के खिलाफ सात गेंदों पर 10 रन और दो बार आउट होने का रिकॉर्ड है।

ईशान किशन और नीतीश रेड्डी

मिचेल स्टार्क के सामने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और नीतीश रेड्डी का भी बुरा हाल है। मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में शतक ठोकने वाले ईशान किशन का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के खिलाफ अच्छा नहीं है। उन्होंने आईपीएल में मिचेल स्टार्क के खिलाफ तीन इनिंग खेली और 8 गेंदों में 16 रन बनाए। इस दौरान वह 2 बार आउट हुए। ईशान किशन आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 गेंदों में 2 रन बनाए।

मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी को भी खासा परेशान किया है। आईपीएल में नीतीश रेड्डी ने 3 इनिंग में मिचेल स्टार्क की 12 गेंदों का सामना किया है और सिर्फ 7 रन ही बना सके हैं, जिसमें वह 2 बार आउट हुए हैं। मौजूदा IPL सीजन के 10वें मैच में वह दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 2 गेंदों का सामना कर बिना खाता पवेलियन लौटे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli-Khaleel Ahmed: मैच के बाद खलील अहमद से भिड़ गए विराट, नोक-झोंक के वीडियो खूब हो रहे वायरल

मिचेल स्टार्क ने चटकाए 5 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के इतिहास में मिचेल स्टार्क एक मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। उनके पहले यह कारनामा दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2008 में स्पिनर अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया था। 17 वर्ष बीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट हॉल का कारनामा किया है। इतना ही नहीं अपने T20 करियर (144 मैच) में उन्होंने पहली बार पांच विकेट हॉल लिया। इसके साथ ही उन्होंने रविवार को T20 में 200 विकेट भी पूरे किए।

यह भी पढ़ें- MI vs KKR Head To Head: मुंबई और कोलकाता में होगी कांटे टक्कर, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड