15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात: दो साल पहले 13 करोड़ से बनी पुल का एक हिस्सा बारिश में 30 फीट धंसा, रस्सी व सीढ़ी से आर-पार हो रहे लोग

Gujarat News: इन दिनों देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से भारी तबाही मची है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात के साथ-साथ हिमालयी राज्यों में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच बारिश से सड़क और पुल को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। जिन पुलों के निर्माण में लापरवाही बरती गई उनकी हालत और खराब है।

2 min read
Google source verification
210_1.jpg

Gujarat Bridge on Karjan River in Narmada District collapsed due to rain

Gujarat News: गुजरात की गिनती देश के विकसित राज्यों में होती है। इसे एक मॉडल बताते हुए पूरे देश में प्रचारित किया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि यहां की विकास योजनाओं में धांधली नहीं होती है। गुजरात में भी करप्शन के कई मामले आ चुके हैं। अब बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने करप्शन के एक और मामले को सामने ला दिया है। दरअसल गुजरात के नर्मदा जिले में 13 करोड़ की लागत से बनी पुल का एक हिस्सा बारिश के कारण धंस गया। जिसके बाद लोगों को आने-जाने के लिए सीढ़ी और रस्सी की मदद लेनी पड़ती है।

इस पुल के धंसने के बाद स्थानीय लोगों पर निर्माण कंपनी पर करप्शन के आरोप लगाए है। लोगों का कहना है कि जो पुल मात्र दो साल पहले बना वो इतना कमजोर कैसे हो सकता है कि सामान्य ही बारिश में ही पुल का इतना बड़ा हिस्सा धंस जाएगा। इस पुल के धंसने की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो इस पुल के निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही की पोल खोल रही है।


तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुल का एक हिस्सा बीच से करीब 30 फीट तक धंस गया। ऐसे में पुल से बाइक-कार तो छोड़िए साइकिल से भी पार होना असभंव है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार तो इस पुल को पैदल भी पार नहीं कर सकेंगे। महिलाओं को भी पार पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के धंसे हुए हिस्से में एक तरफ से सीढ़ी तो दूसरी ओर से रस्सी लगाकर लोग आरपार हो रहे हैं। जो हर किसी के बस की बात नहीं है।


तस्वीरें सामने आने के बाद पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा जिले से होकर बहने वाली करजन नदी पर इस पुल को राजपिपला शहर से जोड़ने के लिए बनाया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल का निर्माण इतना घटिया था कि बारिश के चलते इसका एक हिस्सा 30 फीट नीचे धंस गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में बारिश से हाहाकार! भूस्खलन और बाढ़ से 23 की मौत, 320 सड़कें ठप्प


स्थानीय लोगों ने बताया कि ये पुल जिले के 13 गांवों को राजपिपला शहर से जोड़ता है। ऐसे में पुल धंस जाने के कारण इन 13 गांवों के हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कुछ लोगों ने बताया कि अगर वो ये ना करें तो उन्हें दूसरे रास्ते से नदी के पार जाना होगा जो 25 किलोमीटर ज्यादा लंबा पड़ेगा। ऐसे में सीढ़ी और रस्सी के जरिए लोग आरपार कर रहे हैं। बताया गया कि इस पुल का निर्माण दो साल पहले राज्य के मकान विभाग द्वारा किया गया था।

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अतिभारी बारिश से बिगड़े हालात, बाजार खाली करवाए, स्कूल बंद रहेंगे