24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: सूरत की पैकेजिंग कंपनी में लगी भीषण आग, दो मजदूरों की मौत, 125 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू

Gujarat सूरत में सोमवार की सुबह एक पैकेजिंग यूनिट में आग लगने के बाद मजदूरों ने 5वीं मंजिल से कूदना शुरू कर दिया, इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं, वहीं हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए 125 लोगों को बचा लिया गया है

2 min read
Google source verification
Fire Break Out In Surat

नई दिल्ली। गुजरात ( Gujarat ) के सूरत शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कडोडोरा में सोमवार सुबह एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग ( Fire Break Out ) लग गई। इस घटना में अब तक दो मजदूरों की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

आग लगने के बाद से अब तक 125 से ज्यादा मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया गया है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां अब भी मौजूद हैं। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है।

यह भी पढ़ेंः West Bengal: दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला, वाहनों में भी की गई तोड़फोड़

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए कथित तौर पर इमारत से छलांग भी लगा दी, इसी वजह से दो लोगों की मौत हो गई।
5वीं मंजिल से कूदने से कितने मजदूर घायल हुए हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।

पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तो काफी मजदूर पांचवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। आग की लपटें उठते देख मजदूर डर गए और अपनी जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से छलांग लगाने लगे।

यह भी पढ़ेँः कश्मीर के जरिए देश में तबाही मचाने की कोशिश में आतंकी संगठन! तैयार की 200 लोगों की हिटलिस्ट

हाइड्रोलिक लिफ्ट से बचाई सवा सौ से ज्यादा की जान
आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गईं। वहीं जान बचाने के लिए कई मजदूर इमारत की छत पर पहुंच गए। इस दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए कई मजदूरों को नीचे उतारा गया।

सूरत के एसडीएम केजी वाघेला ने बताया कि आग लगने के बाद घबराए लोगों ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से छलांग लगा दी, इसमें दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं।