26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5वीं बार हादसे का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, वलसाड में गाय से टकराने पर टूटा आगे का हिस्सा

Vande Bharat Express Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिर हादसे की शिकार हो गई। गुजरात के वलसाड में मवेशी से टकराने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया था। हादसे के कारण ट्रेन को बीच रास्ते में करीब 12 मिनट तक रोकना पड़ा।

2 min read
Google source verification
vande_bharat_express_train.jpg

Gujarat: Vande Bharat Express Accident near Udvada Station in Valsad

Vande Bharat Express Accident: गुजरात के गांधीनगर से मुंबई तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे की शिकार हुई। यह इस ट्रेन के हादसे का शिकार होने की चौथी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक्सीडेंट की पांचवीं घटना है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गांधीनगर से मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरात के वलसाड में मवेशी से टकरा गई। इस टक्कर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। साथ ही हादसे के कारण ट्रेन को बीच रास्ते में रोकना भी पड़ा। हादसे की पुष्टि करते हुए रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर से ट्रेन के फ्रंट पैनल को मामूली नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि गुजरात में उदवाड़ा (Udvada) और वापी स्टेशन (Vapi stations) के बीच गुरुवार देर शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक मवेशी टकरा गया था।



पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि घटना उदवाड़ा और वापी के बीच समपार फाटक संख्या 87 के पास शाम करीब छह बजकर 23 मिनट पर हुई। हादसे के कारण कुछ देर तक रुकने के बाद शाम 6.35 बजे ट्रेन ने यात्रा शुरू की। हादसे से यात्रियों को किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से डैमेज हुआ था। जिसे तत्काल सही कर लिया गया।



उल्लेखनीय हो कि गांधीनगर से मुंबई जाने वाले देश से सबसे सुपरटेक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन दो महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बीते दो महीने में इस मार्ग पर सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से मवेशी के टकराने की यह चौथी घटना है। इससे पहले 6 अक्‍टूबर को वटवा और मणिनगर स्‍टेशन के नजदीक भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। तब ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हुआ था।

यह भी पढ़ें - उद्घाटन के छह दिन बाद ही Vande Bharat का हुआ ये हाल, मामूली हादसे में बिगड़ी सूरत


फिर 7 अक्‍टूबर को फिर हादसे का शिकार हो गई थी। ये हादसा ट्रैक पर मवेशियों के झुंड के आने की वजह से हुआ। हादसा मुंबई से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर आणंद के करीब दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर हुआ था। फिर 29 अक्‍टूबर को अतुल रेलवे स्‍टेशन के पास सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर बैल के टकरा गई थी।

इसके अलावा आणंद स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला यात्री की मौत हो गई थी। इसी बीच यूपी में तकनीकी खामी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बीच रास्ते में घंटों तक रुकी थी।

यह भी पढ़ें - Vande Bharat Express Train की टक्कर से महिला की मौत, गुजरात के आणंद में हादसा