
Haryana : Gurugram Appu Ghar water park seal for not paying rent
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) ने गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित अप्पू घर वाटर पार्क को सील कर दिया है। इस वाटर पार्क ने पिछले तीन साल से किराया जमा नहीं किया है। इस संबंध में इसे 15 नोटिस जारी किये जा चुके हैं। इसपर करीब 48 करोड़ रुपये बकाया है।
अप्पू घर वाटर पार्क ने नहीं किया किराये का भुगतान
इंटरनेशनल क्रिएशन एंड अम्यूज़मेंट लिमिटेड की तरफ से अब तक एक भी रुपया किराये के रूप में जमा नहीं कराया गया है। इस कंपनी पर लगभग 48 करोड़ रुपए बकाया है और पानी का भी लगभग 90 लाख रुपये बकाया है। कई नोटिस जारी किये जाने के बावजूद इस कंपनी ने पैसे नहीं चुकाये।
क्या है मामला?
दरअसल, 14 जून, 2011 में HSVP ने इस कंपनी को सेक्टर 29 में 25 और सेक्टर 52 में 17 एकड़ जमीन लीज पर 33 साल के लिए अलोट की थी। इसके लिए कंपनी ने 94.50 करोड़ रुपये जमा करवा दिए थे। वहीं, 2.5 प्रतिशत का किराया कंपनी को हर महीने चुकाने थे। 2014 में वाटर पार्क का ऑक्यूपेंसि सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया।
Haryana Urban Development Authority ने कहा है कि जमीन लीज पर लेने के बाद इस कंपनी ने किराये का एक रुपया जमा नहीं किया है। वहीं, कंपनी का आरोप था कि उन्हें सेक्टर 52 में 17 एकड़ की जमीन केवल कागजों में दी गई है, अधिकतर जमीनों पर विवाद है। कई बार नोटिस जारी किये जाने के बाद भी जब कंपनी ने किराया नहीं चुकाया तो HSVP ने इंटरनेशनल क्रिएशन एंड अम्यूज़मेंट लिमिटेड के बीच जून 2011 में हुई डील को रद्द करने के आदेश दे दिए। इसके बाद आज अप्पू घर को सील कर दिया गया है।
Published on:
04 Sept 2022 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
