
Happy Chhath Puja 2021
Happy Chhath Puja 2021 Wishes: हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ पूजा कार्तिक माह की षष्ठी से शुरू हो जाता है। यह पर्व चार दिनों चलता है। छठ उतर भारतियों के लिए बहुत ही ख़ास त्यौहार है और बड़ी ही आस्था और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान सूर्य और उनकी पत्नी 'उषा' की पूजा होती है जिन्हें 'छठी मईया' के नाम से भी जाना जाता है। छठ पूजा के इस खास पर्व पर लोग अपने दोस्तों और परिजनों को कुछ बेहतरीन बधाई संदेश, कोट्स और स्टेटस भेज सकते है।
खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
Happy Chhath Puja 2021
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
Happy Chhath Puja 2021
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card Update: बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए अपने आधार कार्ड को ऐसे लॉक, अनलॉक करें
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार
Happy Chhath Puja 2021
छठ पूजा आए बनकर उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2021
छठ पूजा का पावन पर्व
करो मिलकर सूर्य देव को प्रणाम,
आपको मिले सुख-शांति अपार!
शुभ छठ पूजा 2021
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : UIDAI ये सर्विस दे रहा है बिल्कुल फ्री, पैसे मांगने पर यहां करें शिकायत
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा 2021 को हमसब करें वेलकम
Happy Chhath Puja 2021
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
Happy Chhath Puja 2021
Updated on:
10 Nov 2021 08:43 am
Published on:
05 Nov 2021 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
