28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Propose Day 2022: पार्टनर से ऐसे करें प्यार का इजहार, इन रोमांटिक मैसेज से कहें दिल की बात

वैलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी यह खास दिन 8 फरवरी को मनाया जा रहा है। आज के दिन हर प्रेमी बेझिझक होकर अपना हाल-ए-दिल अपने क्रश से बयां कर देना चाहता है। मोहब्बत का इजहार करने के लिए यह दिन सबसे अच्छा माना जाता है।

2 min read
Google source verification
Happy Propose Day 2022 Wishes

Happy Propose Day 2022 Wishes

Happy Propose Day 2022 Wishes: वैलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी यह खास दिन 8 फरवरी को मनाया जा रहा है। आज के दिन हर प्रेमी बेझिझक होकर अपना हाल-ए-दिल अपने क्रश से बयां कर देना चाहता है। मोहब्बत का इजहार करने के लिए यह दिन सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप भी अभी तक अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए हैं और उसके लिए किसी खास मौके की तलाश में थे तो यकीन मानिए आज से अच्छा दिन आपको नहीं मिलेगा। प्रपोज डे के मौके पर हम आपको कुछ खूबसूरत लाइनें बता रहे हैं, जो आपके पार्टनर को इंप्रेस करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। आपकी मदद के लिये हम यहां कुछ ऐसे खूबसूरत कोट्स, मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिनके जरिये आप उन्‍हें प्रोपोज कर सकते हैं।

1. मेरी सारी हसरतें मचल गई,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

2. तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते करते हमें तेरी आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

यह भी पढें - वैलेंटाइन डे : पार्टनर से ऐसे कहे दिल की बात, भेजें ये रोमांटिक मैसेज

3. उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों न समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

यह भी पढ़ें - Valentine Week 2022: रोज डे से लेकर वैलेंनटाइन डे तक, रोमांस से भरे हफ्ते का जानिए पूरा शेड्यूल


4. आज इजहार-ए-दिल का मौका हैं,
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तौहफा हैं,
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊ,
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

5. आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम अपना ये हाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

6. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ए सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

7. इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

8. आंखों से आँखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

9. दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और सम्भलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!

10. आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।
हैप्पी प्रपोज डे 2022!