25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Raksha Bandhan 2021: Rakhi Wishes, Messages, Quotes, Facebook Whatsapp status: राखी पर इन शानदार मैसेज से जीत लेंगे भाई-बहन का मन

Happy RakshaBandhan 2021: व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं। हम आपको ऐसे ही मैसेज बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने भाई बहन को बधाई दे सकते हैं। साथ ही इन्हें अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस बनाकर लगा सकते हैं।

3 min read
Google source verification
Raksha Bandhan 2021 Wishes and Quotes

Happy Raksha Bandhan 2021 Wishes: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे अनोखा होता है। आज 22 अगस्त को भाई—बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन पूरे देश में मनाया जाता है। हालांकि इस दिन कई भाई—बहन ऐसे भी होंगे जो एक दूसरे के पास नहीं होंगे। ऐसे में आप सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए एक दूसरे के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं और एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं। इसके साथ ही अपने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी रक्षाबंधन की बधाई दे सकते हैं। हम आपको ऐसे ही मैसेज बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने भाई बहन को बधाई दे सकते हैं। साथ ही इन्हें अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस बनाकर लगा सकते हैं।

फेसबुक स्टेटस के लिए रक्षाबंधन के बधाई संदेश

1. हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में,

भाई बहन का प्यार है ।

शुभ रक्षाबंधन 2021

2.लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,

इसी प्यार को बढ़ाने आ गया है रक्षा बंधन का त्यौहार।


3. साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार को याद दिलाने

आया ये राखी का त्यौहार।

4. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता;

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं;

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता ।

रक्षाबंधन 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं


5. चन्दन का टीका रेशम का धागा,

सावन की सुगंध बारिश की फुहार।

भाई की उम्मीद बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार ।

हैप्पी रक्षाबंधन 2021


6. रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा

कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा

कभी रोना और कभी हँसना, यह रिश्ता है प्यार का

सबसे अलग सबसे अलग ।

यह भी पढ़ें— Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन कब है, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और संपूर्ण पूजा विधि

व्हाट्सएप स्टेटस को सजाएं इन मैसेज से

1.कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं


2.राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

3. आज का दिन बहुत खास है,
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है।
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।।


4.रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन।
प्यार से मिठाई खिलाए बहना प्यारी,
देख इसे झलक उठीं आंखे और आया भर मन।


5.रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न,
क्या दिया क्या पाया अब मन भरमाये न।
प्यार से बड़ा जग में कुछ और नहीं होता,
बहना को भाई और भाई को बहना कभी भुलाए न।
Happy Raksha Bandhan 2021

यह भी पढ़ें— Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2021 रक्षा बंधन पर इस समय तक रहेगा राहुकाल, ये मुहूर्त हैं शुभ

बहनें भेज सकती हैं भाईयों को ये मैसेज

1.प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ।
राखी का त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

2.मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
हैप्पी रक्षाबंधन 2021

3.दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया।