12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

हरीश रावत आज हल्द्वानी से शुरू करेंगे उत्तराखंडियत अभियान, जानिए खास बातें

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश राव आज यानी मंगलवार से नैनीताल रोड स्थिति बैंक्वेट हाल से प्रदेशव्यापी 'उत्तराखंडियत अभियान' की शुरुआत करने जा रहे है। पहले उत्तराखंडियत अभियान की शुरुआत 12 दिसंबर, 2021 से होने जा रही थी। लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत सहित 14 लोगों का हेलीकाप्टर हादसे में निधन होने पर इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification
Harish Rawat

Harish Rawat

नई दिल्ली। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश राव आज यानी मंगलवार से नैनीताल रोड स्थिति बैंक्वेट हाल से प्रदेशव्यापी 'उत्तराखंडियत अभियान' की शुरुआत करने जा रहे है। पहले उत्तराखंडियत अभियान की शुरुआत 12 दिसंबर, 2021 से होने जा रही थी, जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत सहित 14 लोगों का हेलीकाप्टर हादसे में निधन होने पर इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। आइए जानते है उत्तराखंडियत अभियान कार्यक्रम से जुड़ी खास बातें।

पूर्व सीएम हरीश रावत करेंगे अभियान का शुभारंभ
कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पॉलीशीट कैंप कार्यालय में बीते दिनों से बैठक का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंडियत हम छू उत्तराखंडी, ‘उत्तराखंडियत हमेरि पछयांण अभियान की शुरुआत आज हल्द्वानी में कैनाल रोड स्थित कृपा सिंधु बैंक्वेट हॉल में होगी। पूर्व सीएम हरीश रावत इसका शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के मामलों ने तोड़ा सात महीनों का रिकॉर्ड, मिले 331 नए केस, आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू

मैदान से पहाड़ी इलाकों में पहुचेंगी यात्रा
इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग चरणों में मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों में यात्रा पहुंचेगी। इस दौरान हम छू उत्तराखंडी और उत्तराखंडियत हमेरि पछयांण का नारा गूंजेगा। पहाड़ की पीड़ा समझने वाले, संस्कृति प्रेमी समेत अन्य लोग भी कार्यक्रम की सफलता को जुटेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से अपनी संस्कृति और खानपान के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : मणिपुर और गोवा में भी ओमिक्रोन की दस्तक, देश के 21 राज्यों तक पहुंच चुका है कोरोना का नया वेरिएंट


लोकगायिका माया उपाध्याय प्रस्तुत करेगी सांस्कृतिक झलकियां
इस कार्यक्रम में लोकगायिका माया उपाध्याय और उनकी टीम के माध्यम से सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा उत्तराखंडियत कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी संस्कृति, पहनावा तथा खानपान के बारे में जनता को जागरूक करेंगे। बताया जा रहा है कि मडुवा, झुंगर समेत तमाम पहाड़ी उत्पादों की गुणवत्ता और महत्ता से भी अवगत कराया जाएगा।