5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, गुरुग्राम बना हॉट स्पॉट, सरकार बोली- अब रोज होगी 20 हजार जांच

हरियाणा में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है. गुरुग्राम राज्य में कोरोना का हॉट स्पॉट बना है. चौथी लहर की आशंका के बीच सरकार ने अब प्रतिदिन 20 हजार जांच कराने की बात कही है.

less than 1 minute read
Google source verification
covid_update.jpeg

नई दिल्ली. कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच हरियाणा में कोविड मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 535 नए मरीज मिले. जिनमें से 421 नए मरीज गुरुग्राम में मिले. इसके अलावा फरीदाबाद में कोरोना के 85 नए मरीज मिले. कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार को तेज करने का निर्देश दिया है. अब राज्य में प्रतिदिन 20 हजार कोरोना जांच करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक राज्य में प्रतिदिन 13 हजार कोरोना जांच हो रही थी.

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1998 है. जिसमें से सबसे ज्यादा 1369 मरीज गुरुग्राम में है. 498 मरीजों के साथ फरीदाबाद दूसरे नंबर है. ये दोनों वो महानगर है, जहां हरियाणा के साथ देश के अन्य राज्यों के नौकरीपेशा लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. ऐसे में ऐहतियातन मास्क की अनिवार्यता का नियम पहले ही लागू कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में पीएम केयर और सीएसआर फंड से 94 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई गई 8 हजार मल्टी डिसिप्लनरी टीम को दोबारा एक्टिव कर दिया गया है. सीएम ने जानकारी दी कि 787 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों को बहाल किया गया है. इसके अलावा पूरे राज्य में 1252 स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. उल्लेखनीय हो कि विशेषज्ञों ने कोरोना की चौथी लहर की आशंका पहले जताई थी. हालांकि राज्य के अधिकांश लोग कोरोना का टीका ले चुके हैं. ऐसे में दूसरी लहर जैसी स्थिति दोबारा से बनने की संभावना कम है.