
Haryana: Crime branch inspector rapes woman in lieu of helping jailed husband, NHRC asked report
Haryana News: जेल में बंद पति को बाहर निकलवाने की बात पर दारोगा ने एक महिला से लाखों रुपए ठग लिए। इसके साथ-साथ दारोगा ने महिला की इज्जत भी लूट ली। खाकी को शर्मसार करने वाला यह मामला हरियाणा के पलवल जिले से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद पति की मदद करने के एवज में पलवल में एक इंस्पेक्टर द्वारा महिला से कथित बलात्कार की सूचना पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने हरियाणा सरकार और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य-सचिव को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें हरियाणा के पलवल में एक क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने जेल में बंद पति की मदद करने के बदले एक महिला का बलात्कार किया। आयोग के कहा कि अगर ये घटना सही है, तो ये एक लोक सेवक द्वारा पीड़ित के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। आयोग के मुताबिक पीड़ित महिला पलवल की रहने वाली है।
बताया गया कि मई, 2020 में उसके पति के विरुद्ध किसी विवाद को लेकर कुछ व्यक्तियों पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल महिला का पति नीमका जेल में बंद है। यह भी बताया गया है कि उस दौरान पीड़िता इंस्पेक्टर के संपर्क में आई, जिसने उसे उसके पति को जेल से बाहर निकालने में मदद करने का वादा किया यह भी बताया गया है कि इंस्पेक्टर ने यौन शोषण से पहले महिला से लाखों रुपए भी लिए थे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले पर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके अलावा आयोग ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा के सदस्य-सचिव को भी नीमका जेल में पीड़ित महिला के पति को लंबे समय तक कैद रखने के मामले की जांच कर आठ सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेजने और आरोपी को मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध कराने को कहा है।
Published on:
22 Nov 2022 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
