
Haryana Elections Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने शानदार जीत दर्ज की है। विनेश फोगाट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 6,015 मतों से हराया। विनेश को कुल 65,080 वोट मिले, जबकि योगेश कुमार को 59,065 वोट प्राप्त हुए। इस जीत के साथ, विनेश फोगाट ने राजनीति में अपनी पहली बड़ी सफलता हासिल की है, जो उनके कुश्ती करियर से अलग एक नई शुरुआत का प्रतीक है।
विनेश फोगाट ने अपनी जीत के बाद भावुक बयान देते हुए कहा, यह जीत हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है, जो संघर्ष के रास्ते को चुनती है। देश ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मैं हमेशा बनाए रखूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी सभी सीटों के नतीजे पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। अपनी राजनीतिक यात्रा को लेकर विनेश ने कहा, राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी। इससे यह संकेत मिलता है कि वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाती रहेंगी और अपने नए सफर को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
Published on:
08 Oct 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
