18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500 रुपए में मिल रहा गैस सिलेंडर, फिर भी नहीं ले रहे लोग, आखिर किस बात का डर?

हरियाणा में सरकार हर घर हर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया करा रही है, लेकिन लोग जांच के डर से योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification
LPG cylinder

LPG cylinder

हरियाणा (Haryana) में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार को सरकार 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया करा रही है, लेकिन राज्य के BPL श्रेणी के लोग योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने से कतरा रहे हैं। सूबे में BPL परिवार की संख्या की 46 लाख है, लेकिन महज 17.6 लाख लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया है। आधे से भी कम रजिस्ट्रेशन होने पर सरकार भी चौंक गई है। सरकार (Government) को शक है कि सरकारी स्कीमों के चक्कर में खुद को BPL बताने वाले जानबूझकर आवेदन नहीं कर रहे हैं, क्योंकि जांच में फंसने का डर है।

हर घर हर गृहिणी योजना

राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी अपने स्तर पर वेरिफिकेशन शुरू कर दी है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आवेदन करने वालों पर जांच बिठा दी है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने 12 अगस्त 2024 को हर घर हर गृहिणी योजना की घोषणा की। इसके तहत BPL कार्ड धारकों व अंत्योदय परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता है। इस योजना में साल में 12 सिलेंडर मिलते हैं।

भाजपा सरकार ने पिछले कार्यकाल में BPL कार्ड के लिए आय सीमा 1.20 लाख रुपए से बढ़ा कर 1.80 लाख कर दी थी। इससे BPL कार्डधारकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। लाखों की संख्या में लोगों ने आय संबंधी ब्योरा गलत दिया। अब सरकार इनके खिलाफा कार्रवाई करने में जुट गई है। बीते 4 महीने में 6.36 लाख BPL राशन कार्ड निरस्त किया गया है। इस वजह से कार्डधारकों में डर बना हुआ है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फर्जी कार्ड के मामले सामने आने के बाद योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों की इंटरनल जांच कराई जा रही है। उन्होंने यह बताया कि विभाग यह पता लगा रहा है कि जिन्होंने गैस सिलेंडर के लिए अप्लाई किया है, क्या वो सही बीपीएल लाभार्थी हैं।

2 लाख BPL परिवार जांच के दायरे में

उन्होंने कहा कि जांच के बाद 6 लाख BPL कार्ड निरस्त किया गया है। अभी 2 लाख परिवार संदेह के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि बीपीएल सूची से बाहर हुए अधिकांश लोगों की आमदानी तय सीमा (1.80 लाख) से लगभग दोगुनी के बराबर है। उन्होंने कहा कि हजारों परिवारों के बिजली बिल भी सामान्य आ रहे थे। वह सभी BPL के तय मानकों से कोसों दूर थे।

ये हैरान करने वाला मामला है

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सस्ते रेट पर सिलेंडर मिलने के बावजूद BPL परिवार रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं। यह हैरान करने वाला मामला है। जिन लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। उन पर जांच के आदेश दिए गए हैं। कम रजिस्ट्रेशन के पीछे की वजह भी यह हो सकती है। अब सिर्फ वैध BPL परिवार वाले ही रजिस्ट्रेशन करा रहे हों।