2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में फिर आसमान से बरस सकती है आफत, इन जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

केरल में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
heavy rain alert in kerala for many districts for next four days

heavy rain alert in kerala for many districts for next four days

नई दिल्ली। कुछ ही दिनों पहले केरल में बारिश की तबाही देखने को मिली थी। अभी लोग उस बारिश के कहर से उबर नहीं पाए थे कि राज्य में एक बार फिर से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने केरल में चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की आशंका के चलते कई आईएमडी ने कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

6 जिलों में बारिश का अलर्ट
जानकारी के मुताबिक इस बार मौसम विभाग ने पतनमिथिट्टा, तिरुवनंतपुरम, अलापुझा, कोल्लम, इडुक्की और कोट्टायम में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बताया गया कि इडुक्की में एक बार फिर से बाढ़ की आशंका है, इसके चलते इलाके में मुलापेरियार डैम के 27 किमी के एरिया को खाली कराया जा रहा है। खतरे के चलते स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन की तरफ से 6 कैंप भी लगाए गए हैं।

येलो अलर्ट जारी
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। वहीं कल राज्य के दक्षिणी जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश के बाद कई निचले इलाको में पानी भर गया। जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार त्रिशूर, कोझीकोड, मलप्पुरम और वायनाड में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें: गोवा में बोलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस की लापरवाही का परिणाम भुगत रहा देश

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले केरल में भीषण बारिश से राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इस दौरान घरों और गलियों में पानी भरने के साथ मकानों के जमीदोंज होने की तस्वीरें भी सामने आई थीं। जानकारी के मुताबिक बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से राज्य में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हो गए थे। वहीं अब राज्य में एक बार फिर से बारिश की चेतावनी से लोग डरे हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग