
CHA standing at the movement site even in rain
Gujarat: गुजरात में कल से ही कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोरबी जिले में भारी बारिश के बाद एक घर की दीवार गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना रविवार देर रात की है, जब परिवार सो रहा था। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में एक महिला, उसके पति और भाई शामिल हैं। वह जब रात में सो रहे थे तो दीवार गिर गई, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और फिर मौके पर ही मौत हो गई।
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोरबी के एक अस्पताल में भेज दिया है। वहीं एक अन्य घटना झिकियारी गांव में हुई, जिसमें बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है।
25 मिमी से 75 मिमी तक हुई बारिश
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (SEOC) के अनुसार सोमवार सुबह 6 बजे तक गुजरात के 91 गांवों में गरज चमक के साथ बारिश हुई है, जिसमें महिसागर, जूनागढ़, अमरेली और दाहोद जैसे अन्य 11 जिलों के गांवों में 25 मिमी से 75 मिमी तक बारिश हुई है।
मानसून के कारण मौसम बना रहेगा अनुकूल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि देश के मध्य व आसपास के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति कम हो गई है। अगले चार दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार सहित कई जगहों पर मानसून के कारण मौसम अनुकूल बना रहेगा। इसके साथ ही पूर्वोत्तर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम अगले पांच दिनो तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है।
Published on:
13 Jun 2022 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
