13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy Rain Warning: 16 राज्यों में 30 जून तक होगी झमाझम बारिश, IMD का ताजा अपडेट

Heavy Rain Alert: देशभर में बीते कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, 30 जून तक 16 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।

rain alert
16 राज्यों में 25 से 30 जून तक भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: देशभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसके असर से कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 30 जून तक 16 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली को छोड़ देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून पहुंच चुका है और बुधवार तक राजधानी में भी इसके दस्तक देने की संभावना है।

जानिए आपके राज्य का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून ने हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर अरब सागर के शेष भागों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर को कवर कर लिया है। अब मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, आगरा, रामपुर, बिजनौर, करनाल और हलवारा से होकर गुजर रही है। अगले 36 घंटों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में मानसून पहुंचने की पूरी संभावना है।

गुजरात में हालात गंभीर, सूरत में जलभराव

गुजरात के सूरत शहर में बीते 24 घंटों में 100 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जिससे शहर का जनजीवन प्रभावित हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है, कई इलाकों में ट्रैफिक ठप हो गया है और शहर को जोड़ने वाले राजमार्ग भी जलमग्न हो गए हैं। निचले इलाकों की 4–5 सोसायटी पूरी तरह पानी में डूब गई हैं। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है। मौसम विभाग ने 27 जून तक गुजरात में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें- New Rules: ट्रेन टिकट, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड सहित बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

राजस्थान में भी मानसून सक्रिय

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में बारां जिले के मांगरोल में सबसे अधिक 180 मिमी बारिश दर्ज की गई है। कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में 25 से 27 जून के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। 27 जून से पूर्वी राजस्थान में भी बारिश तेज होने के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर में भी तेज बारिश

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है। बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें हैं। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन सकती है।

कहां-कहां जारी हुआ अलर्ट?

IMD ने कई राज्यों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में विशेष चेतावनी दी गई है, उनमें गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

मौसम विभाग की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, नदियों और नालों के पास न जाने, और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, जिला प्रशासन और आपदा राहत टीमें हाई अलर्ट पर हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।