
जानिए हेमा मालिनी की नेट वर्थ
Hema Malini Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी हेमा मालिनी लग्जरी कार की शौकीन हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन दाखिल करने के हलफनामे के अनुसार उनके पास 7 लग्जरी कार हैं। साथ ही उन्हें गहनों का भी शौक है। मथुरा लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचन करने वाली हेमा ने भारत निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में बताया है कि उनके खिलाफ कहीं कोई आपराधिक या सिविल मुकदमा नहीं दर्ज है। हेमा मालिनी की कुल संपत्ति की कीमत 129 करोड़ रुपये बताई गई है। साल 2019 के चुनाव से तुलना करें तो हेमा की संपत्ति 4 करोड़ रुपये बढ़ी है। 2019 के इलेक्शन में वह 125 करोड़ रुपये के संपत्ति की मालिक थीं।
हेमा मालिनी के पास हैं करोड़ों के जेवरात
हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ 39 लाख, 39 हजार 307 रुपये (₹3,39,39,307) के जेवरात हैं। वहीं उनके पति की बात करें तो धर्मेंद्र के पास भी 1 करोड़ 75 लाख 8 हजार 200 के आभूषण हैं। बैंक में हेमा मालिनी की कुल संपत्ति की कीमत 12 करोड़ 98 लाख 2 हजार 951 रुपये है। वहीं धर्मंद्र के पास उनसे 17 करोड़ 15 लाख 61 हजार 453 रुपये की संपत्ति है।
पति धर्मेंद्र ज्यादा अमीर
जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी के पास 18 लाख 52 हजर 865 रुपये नकदी हैं। वहीं उनके पति धर्मेंद्र के पास 43 लाख 19 हजार 16 रुपये कैश है। हेमा के पास कुल 20 लाख 91 हजार 3 हजार 360 अचल संपत्ति है। वहीं धर्मेंद्र के पास 93 लाख 67 हजार 813 रुपये की अचल संपत्ति है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र पर 2 करोड़ उधार
इसके अलावा हेमा पर 1 करोड़ 42 लाख 21 हजार 695 रुपये का उधार है। साथ ही उनके पति धर्मेंद्र पर भी 49 लाख 67 हजार 402 रुपये का उधार है। हेमा की संपत्तियों की बात करें तो उन के पास करीब 1 अरब 13 करोड़ 60 लाख 51 हजार 610 रुपये बंगले और अन्य असेट्स हैं। वहीं धर्मेंद्र के पास 1 अरब 36 करोड़ 7 लााख 66 हजीर 813 रुपये की अलग-अलग प्रॉपर्टी है।
Updated on:
05 Apr 2024 11:44 am
Published on:
05 Apr 2024 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
