
लोकसभा चुनाव 2024 में नामांकन दाखिल करने के हलफनामे के अनुसार जानिए राहुल गांधी की क्या है नेट वर्थ
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कल को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के हलफनामे के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास कोई वाहन या आवासीय फ्लैट नहीं है। उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपये है।
9.24 करोड़ रुपये की है चल संपत्ति
वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी। केरल के वायनाड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के हलफनामे के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है। राहुल गांधी ने लगभग 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। इसमें ₹ 55,000 नकद, ₹ 26.25 लाख बैंक जमा, ₹ 4.33 करोड़ बांड और शेयर, ₹ 3.81 करोड़ म्यूचुअल फंड, ₹ 15.21 लाख सोने के बांड और ₹ 4.20 लाख के आभूषण शामिल हैं।
कांग्रेस नेता के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति
कांग्रेस नेता के पास 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इनमें दिल्ली के महरौली में कृषि भूमि (खेती की जमीन) भी शामिल है। इस जमीन में वह बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सह-मालिक (Partnership) हैं। राहुल गांधी के पास गुरुग्राम में ऑफिस भी है, जिसकी कीमत वर्तमान में ₹ 9 करोड़ से अधिक है।
शेयर बाजार में किया है बड़ा निवेश
राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है। राहुल गांधी ने म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश किया है। वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है। राहुल के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है।
Updated on:
04 Apr 2024 12:01 pm
Published on:
04 Apr 2024 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
