
कांग्रेस नेताओं को पीएम मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए- हेमा मालिनी
Hema Malini Reacted On Randeep Surjewala: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मथुरा से बीजेपी की उम्मीदवार हेमा मालिनी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। अब इस टिप्पणी पर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वे केवल फेमस लोगों को ही टारगेट करते हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं को पीएम मोदी से महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए। हेमा मालिनी आज मथुरा से नामांकन दाखिल करने आई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपना नामांकन दाखिल करने के लिए यहां पर आई हूं। इस खुशी के मौके पर किसी ने क्या कहा, इसके बारे में किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहती।
रणदीप सुरजेवाला ने जनसभा में क्या कहा
बीजेपी के IT विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो शेयर किया। इसमें सुरजेवाला ने कहा कि हम लोगों को विधायक और सांसद आप लोग इसलिए बनाते हैं, ताकि जनता की आवाज संसद में उठा सकें। कोई हेमा मालिनी तो है नहीं, कोई फिल्म स्टार तो हैं नहीं...हम तो हेमा मालिनी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने धर्मेन्द्र से शादी की है, तो अब वह हमारी बहू हैं।
कंगना रनौत ने भी सुरजेवाला पर साधा निशाना
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला है। उन्होंने वीडियो साझा कर कहा कि बात मोहब्बत की दुकान खोलने की हुई थी, लेकिन कांग्रेस तो नफरत की दुकान खोल के बैठी है। महिलाओं के प्रति गिरी हुई सोच रखने वाले कांग्रेस के नेता हार की हताशा और कुंठा में अपने चरित्र का पतन करते जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कंगना रनौत को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
Updated on:
04 Apr 2024 12:37 pm
Published on:
04 Apr 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
