
Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश (Rain) का कहर जारी है। पिछले दो दिनों में बादल फटने (cloud burst) के 14 और फ्लैश फ्लड (Flash Floods) की 3 घटनाएं हुई हैं। प्रदेश में 20 जून से 3 जुलाई तक 62 लोगों की माैत हो चुकी हैं। 103 घायल हुए हैं और 22 लापता हैं। मंडी जिले (Mandi) में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग अभी भी लापता है। उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राजस्व विभाग के मुताबिक अब तक प्रदेश को बारिश, लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड के कारण 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। प्रशासन ने कहा कि बारिश के कारण नुकसान का आकंड़ा अभी और बढ़ सकता है।
राजस्व विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रदेश भर में 164 जानवरों की जान भी आपदा के कारण गई है। 154 मकानों को नुकसान पहुंचा है। 106 पशु घर तबाह हो गए हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य के 14 पुल को नुकसान पहुंचा है। 31 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रदेश में पांच रिलीफ कैंप लगाए गए हैं। जिनमें 357 आपदा प्रभावित लोग रहे हैं। प्रशासन उनके खाने-पीने का इंतजार कर रहा है।
प्रदेश में बादल फटने, भूस्खलन और बारिश से कई हलकों में बिजली-पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। बुधवार सुबह 10:00 बजे तक 282 सड़कें आवाजाही के लिए बंद रहीं। 1361 बिजली ट्रांसफार्मर व 639 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 182, कुल्लू 37, शिमला 33 व सिरमाैर जिले में 12 सड़कों पर आवाजाही बाधित रही।
मौसम विभाग ने कहा कि कसौली में 55.0, बग्गी में 54.8, धर्मपुर में 38.8, सोलन में 27.4, पंडोह में 27.0, शिमला में 25.2, सुंदरनगर में 22.8, कंडाघाट में 21.0, भराड़ी में 17.4 व कुफरी में 16.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ हलकों में 8 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि कई इलाकों के लिए 5 से 7 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
04 Jul 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
