
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC)
Delhi Metro Timings on Holi: देशभर में 13 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अगले दिन 14 मार्च शुक्रवार को दुल्हंडी मनाई जाएगी। होली के दिन आप दिल्ली-एनसीआर में घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे है तो अलर्ट हो जाए। होली को लेकर दिल्ली मेट्रो का नया शेड्यूल जारी किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 14 मार्च को होली वाले दिन मेट्रो सर्विस दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी। DMRC ने यात्रियों को इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपने सफर की योजना बनाने की सलाह दी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मंगलवार को बताया कि होली वाले दिन 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सुबह से दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद रहने वाली है। इसके बाद मेट्रो का संचालन सामान्य रूप से जारी होगा। डीएमआरसी के मुताबिक, इस रूट में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है।
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया है कि होली के दिन दोपहर 2:30 बजे से मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी। होली के त्यौहार के दिन यानी 14 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस प्रकार 14 मार्च को सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी होली वाले दिन 14 मार्च मेट्रो सेवाएं के समय में बदलाव किया गया है। होली के मौके पर लखनऊ मेट्रो ट्रेन सर्विस 2:30 बजे से शुरू होगी, जो रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (UPMRC) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सर्विस दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगी और रात 10:30 बजे तक चलेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने गोल्डन लाइन परियोजना के चौथे चरण का काम पूरा कर लिया है। चौथे चरण के तहत किशनगढ़ और वसंत कुंज स्टेशनों के बीच सुरंग बनाने का काम सफलतापूर्वक हो गया है। यह तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर का हिस्सा है। 19.34 किलोमीटर लंबे भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है। वसंत कुंज स्टेशन साइट पर सुरंग खोदने वाली मशीन (TBM) ने खुदाई का काम पूरा किया।
Updated on:
12 Mar 2025 08:00 am
Published on:
11 Mar 2025 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
