8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘EVM को कैसे हैक किया जा सकता है’, उमर अब्दुल्ला के बाद इस सांसद ने Congress से जताई असहमति

EVM: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी ईवीएम को लेकर कांग्रेस से अलग राय रखी है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को सिर्फ बेतरतीब बयान करार दिया और मांग की कि ऐसे आरोप लगाने वाले लोगों यह दिखाना चाहिे की ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee

Congress: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम (EVM) को लेकर सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। अब कांग्रेस के ईवीएम पर उठाए गए सवालों को लेकर विपक्षी पार्टियां भी साथ नहीं दे रही है। रविवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया था। अब टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने भी ईवीएम को लेकर कांग्रेस से अलग राय रखी है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को सिर्फ बेतरतीब बयान करार दिया और मांग की कि ऐसे आरोप लगाने वाले लोगों यह दिखाना चाहिे की ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है।

‘आरोपों में दम नहीं है’

TMC सांसद ने कहा कि EVM पर सवाल उठाने वाले लोगों के पास अगर कुछ है तो उन लोगों को चुनाव आयोग को डेमो दिखना चाहिए। अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के समय सही तरीके से काम किया गया है और बूथ पर काम करने वाले लोग मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान जांच करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है।

‘बेतरतीब बयान देने से कुछ नहीं हो सकता’

अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि अगर किसी को लगता है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, तो उन्हें ईसी से मिलना चाहिए और दिखाना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है। सिर्फ बेतरतीब बयान देने से कुछ नहीं हो सकता। 

उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा था

जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब जीत हो तो चुनाव परिणाम को स्वीकार किया जा सकता है और जब हार हो तो ईवीएम को दोष नहीं दिया जा सकता। यदि पार्टियों को मतदान प्रणाली पर भरोसा नहीं है तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

कांग्रेस ने EVM पर उठाए थे सवाल

बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में मिली हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में चुनावी प्रक्रिया पर संदेह जताते हुए चुनाव आयोग से मुलाकात भी की थी।

यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi का फिर दिखा फिलिस्तीन प्रेम, संसद में लेकर पहुंचीं ‘Palestine’ लिखा बैग