1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्री बस यात्रा के लिए महिलाएं कैसे बनवाए Saheli Smart Card, कौन से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

Delhi Saheli Smart Card: देश की राजधानी ​दिल्ली में अब महिलाओं को बस में फ्री सफर करने के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। यह एक तरह से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की तरह होगा।

2 min read
Google source verification

सहेली स्मार्ट कार्ड (Image : AI)

Delhi Saheli Smart Card: दिल्ली की महिलाओं को अब फ्री बस यात्रा के लिए पिंक स्लिप की बजाय ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ की जरूरत होगी। दिल्ली सरकार ने बस यात्रा में महिलाओं को मुफ्त सुविधा देने के नियमों में बदलाव करते हुए यह नया कार्ड सिस्टम लागू करने की घोषणा की है। यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की तरह काम करेगा और इसे एक बार बनवाने के बाद महिलाएं बार-बार फ्री ट्रैवल का लाभ उठा सकेंगी। इस नई व्यवस्था से महिलाओं को न केवल पिंक स्लिप की झंझट से मुक्ति मिलेगी, बल्कि एक आधुनिक और डिजिटल ट्रैवल सिस्टम से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।

कौन बना सकता है सहेली स्मार्ट कार्ड?

इस कार्ड के लिए महिला की उम्र कम से कम 12 साल होनी चाहिए और दिल्ली की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। यह सुविधा केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगी जो दिल्ली में रहती हैं, एनसीआर के किसी अन्य क्षेत्र की महिलाएं इसमें पात्र नहीं हैं।

कैसे करें आवेदन?

महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहां उन्हें उस बैंक का चयन करना होगा जिससे वे कार्ड बनवाना चाहती हैं। इसके बाद संबंधित बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड के जरिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

कार्ड घर पहुंचेगा, लेकिन करना होगा एक्टिवेट

एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सहेली स्मार्ट कार्ड डाक के जरिए घर पर भेज दिया जाएगा। कार्ड मिलने के बाद उसे डीटीसी के Automatic Fare Collection System के माध्यम से एक्टिवेट कराना जरूरी होगा। इसके बाद महिला दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेगी।

जरूरी दस्तावेज

सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड (दिल्ली पते वाला)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

नई सरकार, लेकिन योजना जारी

दिल्ली में हाल ही में हुए चुनावों के बाद 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है और रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू की गई महिलाओं की फ्री बस यात्रा योजना को नई सरकार ने जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन अब इसे डिजिटल और सुव्यवस्थित रूप देने के लिए सहेली कार्ड की शुरुआत की जा रही है।