
How did Nikki Yadav die? This was revealed from the post mortem report, Know whole matter
राजधानी दिल्ली से श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस जैसी एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने आरोपी हत्यारे आफताब की हैवानियत की यादें ताजा कर दी है। आफताब की तरह ही साहिल गहलोत नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर उसकी लाश को फ्रिज में रख दिया था। यह चौका देने वाला मामला वैलेंटाइन डे के दिन आया, पुलिस ने साहिल की लिव-इन पार्टनर निक्की के शव का आज पोस्टमार्टम कराया, जिसकी रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि निक्की यादव की मौत दम घुटने के कारण हुई है। डॉक्टर्स को गले में चोट के निशान मिले हैं।
हत्या के बाद निक्की के शव को फ्रिज में रखा गया। इसलिए डॉक्टर्स मौत के सही समय को बता पाने में असमर्थ हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर्स को निक्की यादव के शरीर में गले के अलावा कही भी चोट के निशान नहीं मिल हैं। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स ने विसरा भी प्रिजर्व किया है, जिसे इस हत्याकांड की जांच में यूज किया जाएगा।
श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज में होगी निक्की यादव हत्याकांड की जांच
निक्की यादव हत्याकांड काफी हद तक श्रद्धा हत्याकांड से मेल खाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के पुलिस निक्की यादव हत्याकांड की जांच श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर कर रही ह। उसी तरह फॉरेंसिक जांच के आधार पर सबूत जुटाए जा रहे हैं, जैसे श्रद्धा हत्याकांड में जुटाए गए थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच DCP सतीश कुमार ने बताया कि "आरोपी साहिल गहलोत को हम कल गिरफ्तार किए थे और आज हम उसका 5 दिन का रिमांड लेकर आए हैं। पूछताछ जारी है, जिस रूट को वह उस दिन गया था उस रूट की जांच के लिए हमारी कई टीम लगी हुई है।"
मर्डर के बाद अरोपी हत्यारे ने की शादी
निक्की यादव हत्याकांड का आरोपी हत्यारा साहिल गलहोत ने 9 फरवरी को सुबह पहले अपनी प्रेमिका निक्की का मर्डर किया और उसके बाद कार में लाश लेकर 40 किलोमीटर तक घुमाते हुए अपने गांव मित्राऊं पहुंचा। जहां उसने बंद पड़े ढावे की फ्रिज में शव को छुपा दिया। इसके बाद उसने अपने घरवालों के कहने पर उसी शाम को दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया है।
निक्की के पिता ने की मौत की सजा की मांग
निक्की यादव के पिता ने अरोपी हत्यारे को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं चाहता हूं उसको सजा ए मौत मिलनी चाहिए। एक महीने पहले ही निक्की घर आई थी। हमारी बेटी के साथ अन्याय हुआ है, मैं चाहता हूं उसको (आरोपी) सरकार सजा ए मौत दे।"
यह भी पढ़ें: निक्की यादव मर्डर केस; पढ़िए प्यार के खौफनाक अंत की पूरी कहानी
Updated on:
15 Feb 2023 05:21 pm
Published on:
15 Feb 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
