17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर घर जाने के लिए टिकट की टेंशन हुई खत्म! इस आसान तरीके से बुक करें Confirm Ticket

How to Book Confirm Ticket: होली पर घर जाने के लिए आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है तो आइए जानते हैं तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Mar 03, 2025

Confirm Ticket tips

Indian Railway Confirm Ticket: इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ी रेल सुविधा प्रदान करता है। रोजाना कई ट्रेनें चलती है लेकिन त्यौहार के समय टिकट कन्फर्म (Confirm Ticket) होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर होली पर घर जाने के लिए आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई है तो इस खास तरीके से आप कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

ऑनलाइन करें बुकिंग

टिकट की बुकिंग के लिए Confirmtkt App को डाउनलोड करें। इसकी सर्विस हिंदी, अंग्रेजी, समेत कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से लॉगिन करना होगा। इसके बाद डेस्टिनेशन की जानकारी और ट्रैवल डेट सलेक्ट करें। सर्च बटन क्लिक करने के बाद ट्रेन की पूरी जानकरी आपके स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।

IRCTC की आईडी से करें लॉगिन

स्क्रीन पर आ रहे ऑप्शन में किस ट्रेन में और किस क्लास में सफर करना है उसे सेलेक्ट करें। उसके बाद IRCTC यूजर आईडी से लॉगिन करना होगा। अगर आपका IRCTC अकाउंट नहीं खुला है तो यहां से भी यूजर आईडी बना सकते हैं। लॉगिन करने के बाद नया पेज खुलेगा। इसके अलावा पैसेंजर की जानकारी मांगी जाती है। प्रेफरेंस बर्थ की जानकारी मांगी जाती है। तमाम जानकारी भरने के बाद आपका टिकट बुकिंग कंफर्म हो जाएगा।

कन्फर्म टिकट के लिए समय

रेलवे की तत्काल टिकट की बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है। वहीं, स्लीपर यानी नॉन AC कोच के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। तत्काल टिकट सर्विस यात्रा से एक दिन पहले शुरू होती है। इस पूरे प्रोसेस के दौरान समय बचत करने के लिए यात्रियों की लिस्ट पहले तैयार कर लेनी चाहिए। मास्टरलिस्ट की मदद से आप उन सभी यात्रियों की डिटेल पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए टिकट बुकिंग करनी है।

मास्टर लिस्ट का काम

> अब पैसेंजर का नाम, लिंग, बर्थ आदि जानकारी दर्ज करेंऔर Submit बटन पर क्लिक करें।

> इसके बाद मास्टर लिस्ट बन जाएगी।

> बुकिंग करतेसमय My Passenger List पर जाकर क्लि क करें।

> इसके बाद पेमेंट करके आसानी सेतत्काल टिकट बुक कर लें।

ये भी पढ़े: Reliance Jio: खुशखबरी! बैठे-बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानिए Jio Coin कैसे करेगा काम?