25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pariksha Pe Charcha 2022: ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन, फॉलो करे ये स्टेप्स

परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों पढ़ाई लिखाई से संबंधित कुछ टिप्स देते नजर आए। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण में हिस्सा लेने के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

2 min read
Google source verification
Pariksha Pe Charcha 2022

Pariksha Pe Charcha 2022

Pariksha Pe Charcha 2022: कुछ दिनों बाद देशभर में बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। इन परीक्षाओं को लेकर छात्र काफी तनाव रहता है। इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव से बचाने के लिए और अच्छी तैयारी करने के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। परीक्षा पे चर्चा 2022 में पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों पढ़ाई लिखाई से संबंधित कुछ टिप्स देते नजर आए। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण में हिस्सा लेने के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20 जनवरी तक mygov.in पर पंजीकरण करवा सकते है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:—
— सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट PPC 2022 पेज पर जाएं।
— ‘Participate Now’ बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपने आप को Student/Parent/Teacher की कैटेगिरी में रजिस्टर करें।

पीएम मोदी ने की अपील
पीएम मोदी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा पे चर्चा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कर कहा है कि परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं। आइए तनाव मुक्त परीक्षाओं की बात करें और एक बार फिर हमारे बहादुर एग्जाम वॉरियर और उनके माता-पिता और शिक्षकों का समर्थन करें। मैं आप सभी से इस वर्ष Pariksha Pe Charcha 2022 के लिए पंजीकरण करने का आग्रह करता हूं।

यह भी पढ़े - भारत में एक दिन में कोरोना के 2.71 लाख नए मामले आए सामने, 314 की मौत

9वीं से 12 तक के छात्र ले सकते है हिस्सा
इस सत्र में केवल 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं। इस सत्र में भाग लेने वाले लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का पुरस्कार के लिए चयन MyGov पर होने वाली प्रतियोगिताओं के आधार पर किया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर उन्हें शिक्षा मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।

यह भी पढ़े - इतने दिन बंद रहेंगे बैंक इस साल, यहां देखे छुट्टियों की लिस्ट