6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कर्नाटक में सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने छोड़ी कांग्रेस, बताई यह बड़ी वजह

दक्षिण कन्नड़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के. अशरफ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कार्यकर्ताओं ने मंगलुरु में एक विरोध सभा आयोजित की।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस

कांग्रेस (Photo-ANI)

karnataka congress: कर्नाटक में सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कार्यकर्तओं ने दक्षिण कन्नड़ जिले में अपने समुदाय के युवकों की हत्या के विरोध में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा राज्य सरकार पर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने और दिखावटी प्रचार बंद करने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। वहीं कई लोगों ने सवाल उठाया कि उन्हें पार्टी को वोट क्यों देना चाहिए।

कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इससे पहले दक्षिण कन्नड़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष के. अशरफ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कार्यकर्ताओं ने मंगलुरु में एक विरोध सभा आयोजित की, जिसमें उन्होंने कठोर कार्रवाई की मांग की और सरकार की "लापरवाही" पर सवाल उठाए।

अब्दुल रहमान की हत्या

बता दें कि दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल में अब्दुल रहमान की हत्या का मामला सुर्खियों में है। 27 मई को इरा कोडी, कुरियाला गांव में हुई इस घटना में दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने दीपक, सुमित सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि हत्या का कारण निजी दुश्मनी थी, जिसने सांप्रदायिक रंग ले लिया, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया।

सांप्रदायिक हिंसा की आशंका चलते लगाया था कर्फ्यू

इस हत्या के बाद मंगलुरु में सांप्रदायिक हिंसा की आशंका के चलते कर्फ्यू लगाया गया। महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने दावा किया कि हत्या का कारण निजी रंजिश थी, लेकिन मुस्लिम नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

यह भी पढ़ें- तीन साल पहले हस्ताक्षर हुए लेकिन अभी तक डिलीवर नहीं हुआ ‘Tejas’, रक्षा सौदों पर एयर चीफ मार्शल ने उठाए बेहद गंभीर सवाल

टास्क फोर्स का किया गठन

कर्नाटक सरकार ने जवाब में मंगलुरु, उडुपी और शिवमोग्गा में सांप्रदायिक हिंसा से निपटने के लिए एक एंटी कम्यूनल टास्क फोर्स का गठन किया है। यह मामला अब सियासी रंग ले चुका है, और कांग्रेस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गया है।