
Hybrid Terrorist Arrest : कश्मीर पुलिस ने एक ‘हाइब्रिड’ आतंकी सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम तनवीर अहमद भट है। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है। इसमें आतंकी का सहयोगी यावर मकबूल गनई को भी गिरफ्तार किया गया है।
जम्मू और कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह दोनों की लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' के आतंकी हैं। यह दोनों कारापोरा चरार-शरीफ के निवासी हैं। इनके पास एक पिस्तौल, मैगजीन, नौ गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। चरार-ए-शरीफ पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है।
Published on:
08 Sept 2023 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
