
suicide
तेलगांना की राजधानी हैदराबाद में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। तेलगांना के कुसाईगुड़ा इलाके में एक परिवार चार लोग अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एक अपार्टमेंट में एक ही परिवार के चार लोगों ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
कुसाईगुड़ा पुलिस स्टेशन इलाके के कंदीगुड़ा में क्रांति पार्क रॉयल अपार्टमेंट्स में रह रहे गादे सतीश (39) पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थेए उनकी पत्नी वेदा (35) उनका बड़ा बेटा निषिकेत (9) और निहाल (5) सभी साथ में रह रहे थे। परिवार के सभी सदस्य अपने मकान में मृत मिले है।
बेटों की बीमारी से परेशान थे मां-बाप
पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुशैगुडा इलाके में एक पिता, मां और उनके दो बच्चों ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों बच्चे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं ;मानसिक रूप से अस्वस्थद्ध से पीड़ित थे। इलाज के बाद भी बच्चे ठीक नहीं हो रहे थे। इससे माता-पिता डिप्रेशन में चले गए। माना जा रहा है कि इस बीमार से परेशान होकर पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली।
Published on:
26 Mar 2023 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
