Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे नींद नहीं आ रही…’, कोर्ट में वकीलों से बात करते हुए रोने लगी एक्ट्रेस रान्या राव

Ranya Rao Case: एक्ट्रेस रान्या राव को कोर्ट में पेश किया गया तो उसकी आंखों के चारों ओर काले घेरे नजर आ रहे थे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 08, 2025

Ranya Rao Gold Smuggling: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर करीब 14 किलो सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी बीच एक्ट्रेस राव को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से एक्ट्रेस राव को तीन दिन के लिए डीआरआई की हिरासत में सौंप दिया। बता दें कि DRI ने एक बड़ी साजिश और सोने की तस्करी के रैकेट की जांच के आधार पर राव की हिरासत मांगी थी।

कोर्ट में रोने लगी एक्ट्रेस रान्या राव

एक्ट्रेस रान्या राव को कोर्ट में पेश किया गया तो उसकी आंखों के चारों ओर काले घेरे नजर आ रहे थे। कोर्ट में अपने वकीलों से बात करते समय वह भावुक हो गई और रोने लगी। इसके बाद अधिकारियों वाली डीआरआई टीम उन्हें अपने साथ ले गई। 

मैं सो नहीं पाती- रान्या राव

एक्ट्रेस रान्या राव ने अपने वकीलों से कहा कि वह मानसिक आघात से गुजर रही है। मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई। मेरा दिमाग बार-बार एयरपोर्ट पर बिताए दिन की यादों में खो जाता है। मैं सो नहीं पाती। मैं मानसिक आघात से गुज़र रही हूं। 

DRI ने कोर्ट से कही ये बात

कोर्ट से डीआरआई ने कहा कि एक्ट्रेस रान्या राव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है ताकि मोबाइल फोन और लैपटॉप से फोरेंसिक एक्सट्रैक्ट्स का सामना किया जा सके। कोर्ट ने फैसला सुनाया कि डीआरआई का दावा जायज है और सिंडिकेट की संलिप्तता और प्रोटोकॉल के दुरुपयोग के बारे में भी जांच करनी चाहिए।

वकीलों से मिलने की मिली अनुमति

कोर्ट ने एक्ट्रेस रान्या राव को डीआरआई की तीन दिन की हिरासत के दौरान प्रत्येक दिन आधे घंटे के लिए अपने वकील से मिलने की अनुमति दे दी है। जस्टिस ने डीआरआई को निर्देश दिया कि वह रान्या राव को हिरासत के दौरान भोजन और बिस्तर जैसी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराए तथा डीआरआई को जांच के दौरान कठोर व्यवहार के प्रति आगाह किया।

6 महीने में 27 बार की दुबई की यात्रा

डीआरआई ने कोर्ट को पहले बताया था कि एक्ट्रेस रान्या राव ने पिछले 6 महीने में 27 बार दुबई की यात्रा की और इन यात्राओं के उद्देश्य की आगे जांच की आवश्यकता है। वहीं अभिनेत्री ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद पूछताछ के दौरान डीआरआई को बताया था कि वह दुबई में रियल एस्टेट में एक फ्रीलांसर थी। उसने कथित तौर पर यह भी स्वीकार किया कि डीआरआई ने उसके कब्जे से 17 सोने की छड़ें बरामद की थीं।

यह भी पढ़ें- सोने की बड़ी लूट में फंसे थे एक्ट्रेस Ranya Rao के सौतेले पिता, अब सालों बाद बेटी भी तस्करी में फंसी