
ranya rao gold smuggling case
Ranya Rao Case: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के गिरफ्तार होने के बाद पिता ने प्रतिक्रिया दी है। पिता ने इस मामले से खुद को दूर करने की कोशिश की है। बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी है।
एक्ट्रेस के पिता ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। मेरे करियर पर कोई दाग नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के माध्यम से मुझे यह बात पता लगी तो मैं भी स्तब्ध और हताश हो गया। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं और कुछ कहना नहीं चाहता।
डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा कि वह हमारे साथ नहीं रह रही है। रान्या राव अपने पति के साथ अलग रही है और उनके बीच पारिवारिक मुद्दों के कारण जरूर कुछ समस्या है।
बात दें कि दुबई से लौटते समय कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार किया था। डीआरआई के अधिकारियों ने कन्नड़ एक्ट्रेस के पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया था। अधिकारियों के अनुसार रान्या राव ने ज्यादातर सोना अपने शरीर पर पहना हुआ था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने कपड़ो में गोल्ड बार्स छिपा रखे थे।
एक्ट्रेस रान्या राव के गिरफ्तारी के एक दिन बाद उनके घर पर भी छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान रान्या राव के घर से 2.06 करोड़ रुपये के आभूषण और 2.67 करोड़ कैश बरामद हुए है। वहीं गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस को 18 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया है।
DRI के बयान के मुताबिक एक्ट्रेस रान्या राव को सीमा शुल्क अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब तक मामले में 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की जा चुकी है।
बता दें कि कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने मणिक्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। रान्या राव आखिरी बार 2017 में साउथ की फिल्म में नजर आई थी। उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वह एक्ट्रेस के अलावा मॉडल भी है।
Published on:
06 Mar 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
