10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं भी पीड़ित रहा हूं, आपने राष्ट्रपति और PM की…’, CJI प्रोटोकॉल मामले में जगदीप धनखड़ ने ऐसा क्यों कहा

उपराष्ट्रपति ने कहा देश के चीफ जस्टिस का प्रोटोकॉल बहुत मायने रखता है। जब उन्होंने यह कहा तो उनके लिए व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि उस पद के लिए था जिसे वह धारण करते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

May 19, 2025

'द कॉन्स्टिट्यूशन वी अडॉप्टेड’ पुस्तक के विमोचन समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति (फोटो- ANI)

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के महाराष्ट्र दौरे में प्रोटोकॉल का पालन न होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा मैं भी पीड़ित रहा हूं। कई बार आप राष्ट्रपति और पीएम का फोटो देखते हैं, लेकिन उपराष्ट्रपति का फोटो नहीं देखते। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ये बात वरिष्ठ अधिवक्ता विजय हंसरिया द्वारा संपादित पुस्तक ‘द कॉन्स्टिट्यूशन वी अडॉप्टेड’ के विमोचन समारोह के दौरान कही।

‘प्रोटोकॉल मायने रखता है’

उन्होंने कहा कि देश के चीफ जस्टिस का प्रोटोकॉल बहुत मायने रखता है। जब उन्होंने यह कहा तो उनके लिए व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि उस पद के लिए था जिसे वह धारण करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं भी पीड़ित रहा हूं। आपने राष्ट्रपति और पीएम की तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन उपराष्ट्रपति की नहीं।

मेरे उत्तराधिकारी की तस्वीर जरूर हो-धनखड़

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि जब मैं इस पद को छोड़ दूंगा, तो सुनिश्चित करूंगा कि मेरे उत्तराधिकारी की तस्वीर ज़रूर हो। लेकिन मैं वास्तव में वर्तमान मुख्य न्यायाधीश का आभारी हूं कि उन्होंने नौकरशाही में लोगों का ध्यान प्रोटोकॉल के पालन की ओर आकर्षित किया, क्योंकि यह बहुत आवश्यक है।

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में भी बोले उपराष्ट्रपति

वहीं उपराष्ट्रपति धनखड़ ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर नकदी बरामद मामले में कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है, क्योंकि देश का हर व्यक्ति इंतजार कर रहा है। वे चाहते हैं कि सत्य सामने आए।

नागरिकों के लिए सबसे सुरक्षित गारंटी-धनखड़

दोषी साबित होने तक किसी व्यक्ति के निर्दोष होने के अधिकार के बारे में बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं, मैं बस इतना कह रहा हूं कि जब राष्ट्रहित की बात आती है तो हम अदरूंनी या बाहरी के रूप में विभाजित नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि एक मजबूत, स्वतंत्र न्यायिक प्रणाली नागरिकों के लिए सबसे सुरक्षित गारंटी है।

यह भी पढ़ें- ‘भारत धर्मशाला नहीं, हम खुद… ‘, Supreme Court ने किस मामले में की ये टिप्पणी, जानें

CJI ने प्रोटोकॉल नहीं मिलने पर जताई थी नाराजगी

जस्टिस बी.आर. गवई, भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने हाल ही में अपने महाराष्ट्र दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन न होने पर नाराजगी जताई। मुंबई में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में भाग लेने के दौरान, उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार स्वागत नहीं मिला। इस मौके पर महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थिति रहे।