1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैंने उस राक्षस को मार डाला… बहन को गिफ्ट में दी प्रॉपर्टी तो कर दी Ex DGP पति की हत्या, फिर IPS की पत्नी को लगाया फोन

बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रविवार दोपहर को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कर्नाटक के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) ओम प्रकाश की उनकी पत्नी पल्लवी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। 68 वर्षीय रिटायर्ड IPS अधिकारी ओम प्रकाश 1981 बैच के अधिकारी थे और उन्होंने कर्नाटक के DGP और IG के रूप […]

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Apr 21, 2025

बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में रविवार दोपहर को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कर्नाटक के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) ओम प्रकाश की उनकी पत्नी पल्लवी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। 68 वर्षीय रिटायर्ड IPS अधिकारी ओम प्रकाश 1981 बैच के अधिकारी थे और उन्होंने कर्नाटक के DGP और IG के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना एक गर्मागर्म बहस के बाद हुई, जिसका मुख्य कारण संपत्ति विवाद था।

जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओम प्रकाश ने 2015 में अपनी बहन को एक संपत्ति गिफ्ट की थी, जिसके बाद से पल्लवी बेहद नाराज थीं। इस बात को लेकर दंपति के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। पल्लवी ने कई बार सार्वजनिक रूप से अपने पति की शिकायत की थी और एक बार तो उनके घर के बाहर धरना भी दिया था। अधिकारी ने यह भी बताया कि पल्लवी ने एक रिटायर्ड IPS अधिकारी की पत्नी से फोन पर कहा, "मैंने उस राक्षस को मार डाला," जिसके बाद उन्होंने आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की घर में मिली लाश, शरीर पर चोट के निशान

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि पूरा घर खून से सना हुआ था। डाइनिंग टेबल पर खाने की एक प्लेट अभी भी अछूती पड़ी थी, जो यह संकेत देती है कि हत्या अचानक हुई। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथईस्ट) सारा फातिमा की अगुवाई में एक टीम ने पल्लवी और अन्य पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ की। पल्लवी को हिरासत में लेकर एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे आगे की पूछताछ जारी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि ओम प्रकाश ने अपनी बहन को संपत्ति गिफ्ट करने का फैसला किया था, जिससे पल्लवी बेहद नाराज थीं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि पल्लवी ने अपने पति के इस फैसले से अपनी जिंदगी पर खतरा महसूस किया और वह इससे मानसिक रूप से परेशान थीं। उन्होंने यह भी बताया कि पल्लवी अपने पति को किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं देती थीं। पोस्टमॉर्टम के दौरान ओम प्रकाश के शरीर पर गहरे चाकू के निशान पाए गए, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि उनकी हत्या बदले की भावना से की गई।

ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है, जिसके आधार पर हत्या का एक FIR तैयार किया जा रहा है। ओम प्रकाश का शव सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है, जहां सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इस घटना ने पुलिस और स्थानीय समुदाय में हड़कंप मचा दिया है, और जांच अभी भी जारी है।