23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं भगोड़ा हो सकता हूं,चोर नहीं’, भारत आने को तैयार विजय माल्य, पॉडकास्ट में बोले – 6203 का बकाया, सरकार ने 14001 करोड़ वसूले

बैंकों का कर्ज चुकाए बिना विदेश भागे माल्या ने राज शमानी के साथ करीब चार घंटे के पॉडकास्ट में कहा कि वह अचानक देश से नहीं भागे बल्कि तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली को बताकर तय विदेश दौरे पर गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 07, 2025

लंदन में बैठा भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (photo - ANI)

करीब 9000 करोड़ की बैंक लोन धोखाधड़ी के बाद लंदन में बैठे भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वह चोर नहीं हैं, मुझे भगोड़ा फिर भी कहा जा सकता है क्योंकि मैं 2016 के बाद भारत नहीं लौटा। उन्होंने कहा यदि उन्हें अपने देश में निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक जीवन का आश्वासन दिया जाता है तो वह भारत लौटने पर गंभीरता से विचार करेंगे।

बैंकों का कर्ज चुकाए बिना विदेश भागे माल्या ने राज शमानी के साथ करीब चार घंटे के पॉडकास्ट में कहा कि वह अचानक देश से नहीं भागे बल्कि तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली को बताकर तय विदेश दौरे पर गए थे। वह कुछ कारणों से स्वदेश नहीं लौट पाए और बाद में उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया। माल्या ने कहा कि उन पर किंगफिशर को बचाने के लिए लिया गया 6203.35 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया था लेकिन खुद भारत सरकार के मुताबिक 14001 करोड़ रुपए वसूले जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें :एलन मस्क ने फोड़ा ‘बम’, कहा – “डोनाल्ड ट्रंप का नाम एप्सटीन फाइल्स में शामिल”

पॉडकास्ट में माल्या ने कंपनी को नहीं बचा पाने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों से माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि 2008 में मंदी के चलते किंगफिशर संकट में थी और वह उसका संचालन कम करना चाहते थे। अपने संकट को उन्होंने तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुकर्जी के साथ साझा कर संचालन कम करने की अनुमति चाही थी लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना किया कि बैंक आपकी मदद करेंगे।