22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAF Plane Crash: हरियाणा के बाद पश्चिम बंगाल में आज ही भारतीय वायुसेना का प्लेन हुआ क्रैश

IAF Plane Crash: भारतीय वायु सेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। होना चाहिए था। इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था।

2 min read
Google source verification

IAF Plane Crash: भारतीय वायुसेना के ​दो विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए। पहला हादसा हरियाणा के पंचकूला में हुआ, यहां एक जगुआर फाइटर जेट क्रेश हुआ था। इसके कुछ ही घंटों बाद पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर वायुसेना के एएन-32 ट्रांसपोर्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक विमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। वायुसेना अधिकारियों के मुताबिक, एएन-32 को दुर्घटनास्थल से हटाने का काम जारी है। भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

वायुसेना का AN-32 विमान बागडोगरा में क्रैश

बागडोगरा में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आपात लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। राहत की बात यह है कि इसमें सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। हादस के बाद वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं। ये रूसी विमान एएन-32 था और इसे भारतीय वायुसेना के ट्रांसपोर्ट ऑपरेशन की रीढ़ कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- Fighter Aircraft Crashed: भारतीय वायुसेना का Jaguar लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त

जगुआर लड़ाकू विमान हरियाणा में दुर्घटनाग्रस्त

इससे पहले वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान आज हरियाणा के अंबाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान ने प्रशिक्षण उड़ान पर अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। हालांकि, पायलट विमान से बाहर निकल गया।

सिस्टम में खराबी से दुर्घटनाग्रस्त हुआ

भारतीय वायुसेना (IAF) अधिकारियों ने बताया कि IAF का जगुआर लड़ाकू विमान शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना में पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया है। अधिकारियों के अनुसार, विमान ने शाम की नियमित उड़ान के लिए अंबाला वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। इसके बाद सिस्टम में खराबी आ गई और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।