15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TVK के पहले सम्मेलन में गरजे अभिनेता vijay, कहा- BJP के साथ वैचारिक प्रतिद्वंद्विता, द्रमुक राजनीतिक विरोधी है

Dalpati vijay: तमिल सुपरस्टार से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कड़गम (टीवीके) का पहला सम्मेलन तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी वी सलाई गांव में हुआ।

2 min read
Google source verification

Dalpati vijay: तमिल सुपरस्टार से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कड़गम (टीवीके) का पहला सम्मेलन तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी वी सलाई गांव में हुआ। इस दौरान विजय ने कहा कि BJP टीवीके की वैचारिक वैचारिक प्रतिद्वंद्वी है, जबकि द्रमुक राजनीतिक विरोधी है। उन्होंने कहा कि एक समूह है जो समाज में विभाजन पैदा कर रहा है। जो लोग विभाजन पैदा करते हैं, वे हमारे पहले दुश्मन हैं। जो लोग द्रविड़ विचारधारा को बनाए रखने का दावा करते हैं, लेकिन तमिलनाडु को एक पारिवारिक उद्यम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, वे हमारे अगले प्रतिद्वंद्वी हैं। BJP के साथ वैचारिक प्रतिद्वंद्विता है, जबकि डीएमके (द्रमुक) हमारी राजनीतिक विरोधी है।'

‘व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति में प्रवेश नहीं किया’

विजय ने द्रविड़ आइकन पेरियार, पूर्व मुख्यमंत्री कामराज, बीआर अंबेडकर, रानी वेलु नचियार और अंजलि अम्माल की विरासत का पालन करने का भी संकल्प लिया। उन्होंने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया कि कोई 'समायोजन की राजनीति या समझौता' नहीं होगा। तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव की जरूरत है। विजय ने कहा मैंने व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति में प्रवेश नहीं किया है, बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए किया है। मैं राजनीति में नया-नया आया हूं, लेकिन मेरी प्रतिबद्धता अटल है।

द्रमुक सरकार को बताया जनविरोधी

उन्होंने द्रमुक पर द्रविड़ मॉडल की आड़ में जनता को धोखा देने का आरोप लगाया और द्रमुक सरकार को जनविरोधी बताया। विजय ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। टीवीके का अभियान जीत के लिए एक गंभीर प्रयास है, जिसमें चुनावी राजनीति से पीछे हटने की कोई बात नहीं है। विजय ने सत्ता में साझेदारी का संकेत देते हुए कहा, "हम किसी भी राजनीतिक दल को सत्ता में हिस्सेदारी देंगे जो हमारा समर्थन करेगा।" उन्होंने आश्वासन दिया कि टीवीके किसी अन्य राजनीतिक दल के फ्रंट के रूप में काम नहीं करेगी। सालों के इंतजार के, विजय ने आधिकारिक तौर पर 2 फरवरी 2024 को 'मिलगा वेत्री कड़गम' (टीवीके) को लॉन्च किया और 22 अगस्त को चेन्नई में पार्टी मुख्यालय में पार्टी के झंडे और प्रतीक का अनावरण किया।

यह भी पढ़ें- मैं जेल गया तो ‘जय भीम योजना’ बंद करा दी, हमने दोबारा चालू कराई : Arvind Kejriwal


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग