
विदेश मंत्री ने पाकिस्तान और चीन को दी चेतावनी (Photo-IANS)
Operation Sindoor: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पर फिर हमला होता है तो हम घुस कर मारेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान आतंकवादियों का समर्थन देना जारी रखता है तो भारत उसे निशाना बनाना जारी रखेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि हमें इसकी परवाह नहीं है कि आतंकवादी कहां हैं। यदि वे पाकिस्तान के अंदर तक घुसे हैं तो हम पाकिस्तान में अंदर तक घुसकर उन्हें मारेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि यदि भारत पर फिर आतंकवादी हमला होता है तो हम उन्हें पाकिस्तान सहित जहां भी वे हों, खोज निकालेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद जारी रहेगा हमारी जवाबी कार्रवाई भी जारी रहेगी। हम अपनी आत्मरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेंगे।
इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों के नुकसान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है, राफेल कितना प्रभावी था या स्पष्ट रूप से, अन्य प्रणालियां कितनी प्रभावी थीं - मेरे लिए इसका सबूत पाकिस्तानी पक्ष के नष्ट और निष्क्रिय हवाई अड्डे हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों का समर्थन मिलता है, जो 2008 के मुंबई हमलोें से लेकर अब तक सक्रिय है। लेकिन भारत की नीति बदल गई है। भारत अब किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दास्त नहीं करेगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ चीन को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ अपनी दोस्ती निभाने के चक्कर में आतंकवाद से निपटने में दोहरे मापदंड नहीं अपना सकता। उन्होंने आगे कहा कि उनके बीच दशकों से अच्छे संबंध है। लेकिन आतंकवाद के मुद्दे पर दोहरे मापदंड नहीं अपना सकते है। आतंकवाद एक ऐसी समस्या है जो कि सभी को प्रभावित करती है।
Published on:
10 Jun 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
