Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी से हुई मौत तो मिलेंगे 4 लाख रुपए, बढ़ते तापमान को लेकर तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला

State Specific Disaster: तेलंगाना सरकार ने बढ़ते तापमान और गर्मी से होने वाली समस्याओं को देखते हुए लू (हीटवेव) को 'राज्य विशिष्ट आपदा' घोषित किया है। इसके तहत, लू या हीट स्ट्रोक से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Apr 15, 2025

CG weather Update: छत्तीसगढ़ में पारा 44 पार, अगले 2 दिन लू चलने की चेतावनी, गर्मी से बचने इन चीजों का रखें ध्यान

Heatwave: देश के अधिकतर राज्यों में तेजी से तापमान बढ़ रहा है। गुजरात, दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर 40 पार हो गया है। मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। अप्रेल माह की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं भीषण गर्मी को लेकर तेलंगाना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

तेलंगाना सरकार ने लिया बड़ा फैसला

तेलंगाना सरकार ने बढ़ते तापमान और गर्मी से होने वाली समस्याओं को देखते हुए लू (हीटवेव) को 'राज्य विशिष्ट आपदा' घोषित किया है। इसके तहत, लू या हीट स्ट्रोक से मृत्यु होने पर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

सरकार ने जारी किया आदेश

बता दें कि तेलंगाना सरकार द्वारा इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हीटवेव सभी लोगों के लिए एक "साइलेंट खतरा" बना हुआ है। जिसका असर ठीक से नजर नहीं आता है। खासकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते है, लेकिन इनकी मौत या तकलीफ की जानकारी कम मिलती है। इस कारण से इन लोगों को कोई सहायता नहीं मिल पाती है।

राज्य विशिष्ट आपदा घोषित करने का लिया निर्णय

प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि तेलंगाना सरकार ने उपर्युक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों के परिवारों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से हीटवेव/सनस्ट्रोक को अब से "राज्य विशिष्ट आपदा" घोषित करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने मानसून को लेकर जारी की भविष्यवाणी, बताया इस साल कितनी होगी बारिश

28 जिलों में रही 15 दिन हीटवेव

सरकारी आदेश में कहा गया कि प्रदेश में यह देखा गया कि पांच जिलों को छोड़कर, शेष सभी 28 जिलों में कम से कम 15 दिन हीटवेव रही। अब तक प्रदेश सरकार हीटवेव या सनस्ट्रोक के कारण मरने वाले मृतक के परिवार को अपथबंधु योजना के तहत 50 हजार रुपये की सहायता राशि देती थी।

हैदराबाद में रहा 36 से 39 डिग्री सेल्सियस तापमान

तेलंगाना में मंगलवार को मौसम गर्म और शुष्क रहा, जिसमें लू (हीटवेव) की स्थिति देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और कुछ क्षेत्रों में लू से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।हैदराबाद में तापमान लगभग 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।