23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी तरीके से बनवाया Ayushman Yojana Card तो पड़ जाएंगे मुसीबत में, जान लें क्या है सजा

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान योजना में लाभ के लिए सरकार ने तय की हैं पात्रताएं। लेकिन कई लोग फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना में लाभ ले रहे हैं। ऐसे लोगों को मिल सकती है यह सजा।

less than 1 minute read
Google source verification

Ayushman Yojana: सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए कई योजनाओं का चलन किया जाता है। उन योजनाओं के लिए पात्रता भी निर्धारित की जाती है। लेकिन कई लोग बिना पात्रता के गलत तरीके से योजना का लाभ उठाते है। देश के करोड़ों लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थय सभी के जीवन का एक बेहद जरूरी हिस्सा है। लोग बीमारियों और अन्य इलाज में आने वाले खर्चों के बोझ से बचने के लिए आजकल हेल्थ इंश्योंरेंस लेकर चलते हैं। लेकिन देश में रहने वाले सभी लोग हेल्थ इंश्योंरेंस नहीं ले सकते हैं। ऐसे लोगों को सरकार सहायता देती है। लेकिन क्या आपको पता है इसका गलत तरीके से लाभ उठाने पर क्या सजा हो सकती है। आइए जानते है सरकार के क्या नियम है।

क्या है योजना?

जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार आयुष्मान भारत योजना चला रही है। जिसके तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। इसमें रजिस्टर्ड सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज मिलता है। इस योजना के लिए सरकार ने पात्रता तय की होती हैं। उन पत्रताओं पर खरे उतरने वाले लोगों को ही सरकार की ओर से इस फ्री इलाज मिलता है। लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि कई लोग फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना में लाभ ले रहे हैं।

क्या मिलेगी सजा?

अगर कोई फर्जी तरीके से ऐसे पैसे देकर अपना आयुष्मान कार्ड बनावाता है। और फ्री इलाज की सुविधा का लाभ लेता है। तो ऐसे में सरकार उतने ही पैसों की वसूली कर सकती है। इसके साथ ही अलग से जुर्माना भी लगा सकती है।

ये भी पढ़े: रोहिंग्या मुद्दे को उठाकर लोगों को "भ्रमित" कर रहे Kejriwal: सम्राट चौधरी