6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMA की जनता से अपील कोरोनावायरस से बचना है तो कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, मास्क है अनिवार्य

Coronavirus Updates कोरोनावायरस से बचने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गुरुवार आम जनता को कुछ सलाह दी है। IMA ने सचेत किया है कि, अगर कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूरी है। नहीं तो संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं। और मास्क तो तुरंत लगाना शुरू करें।

2 min read
Google source verification
coronavirus.jpg

IMA की जनता से अपील कोरोनावायरस से बचना है तो कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, मास्क है अनिवार्य

COVID-19 in India कोरोनावायरस पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार और देश के सभी राज्य मुस्तैद हो गए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गुरुवार कोरोनावायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें जनता से अपील की गई है कि, सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना। सामाजिक दूरी (Social Distancing) बनाए रखना बेहद जरूरी है। साबुन या सैनिटाइज़र से नियमित रूप से हाथ धोना न भूलें। IMA ने कहाकि, सार्वजनिक समारोहों जैसे शादी समारोह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों और अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचें। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि, स्वास्थ्य मंत्रालय देश में COVID-19 की ताजा स्थिति पर नजरें बनाए हुए है।

IMA ने बताए कोरोनावायरस के लक्षण

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहाकि, अगर यह लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टरों से तत्काल परामर्श लें। जैसे बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि। इसके अतिरिक्त IMA ने सलाह दी कि, जल्द से जल्द एहतियाती खुराक सहित कोविड टीकाकरण कराएं।

सरकार आवश्यक निर्देश जारी करे

IMA ने सरकार से अपील की कि, वह संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं तुरंत उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करे ताकि 2021 जैसी किसी भी स्थिति से बचा जा सके।

कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

आईएमए ने कहा कि, फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। रोकथाम इलाज से बेहतर है। इसलिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपल लेना शुरू - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद में कहा कि, सरकार देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी उपायों को सूचीबद्ध कर रही है। सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग करने के लिए कहा है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपल भी आज से लेने शुरू हो गए हैं।

चीन पर हमारी नजर - विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम दुनिया की फार्मेसी हैं और उस रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है। हमें अभी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करना है, लेकिन लोगों को उस देश में स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जहां वे रह रहे हैं।

यह भी पढ़े - चीन में कोहराम मचा रहे कोविड वेरिएंट के भारत में पांच केस मिले, जानें क्या है BF.7 Variant

यह भी पढ़े - असम सीएम का बेजोड़ बोल, चीन की कोविड वैक्सीन थी बहुत कमजोर भारतीय चिंतित न हो