
कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना (photo Patrika)
IMD Heavy Rain Alert: अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में मानसूनी बारिश ने फिर जोर पकड़ ली है। भारतीय मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अगस्त को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंजाब, जम्मू, उत्तराखंड और हिमाचल में इस सीजन में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पंजाब में व्यास नदी का जलस्तर टूटने से ग्रामीणों द्वारा बनाया गया एक बांध टूट गया। इससे सैकड़ों हेक्टेयर में लगी फसल तबाह हो गई।
मौसम विभाग ने आज दिल्ली और यूपी में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई है, लेकिन कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। जबकि, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हैवी लैंडस्लाइड का खतरा भी है।
IMD ने गुरुवार को ओडिशा के कोरापुट और मलकानगिरी में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही, राज्य के 28 जिलों में भारी अति भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में नए पैटर्न बनने के चलते निम्न दवाब के प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार आंध्र प्रदेश में 26 और 27 अगस्त को गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। इससे त्योहारों के आयोजन प्रभावित हो सकते हैं, खासकर विनायक चविथी के दौरान मौसम का अलग मूड नजर आ सकता है।
बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है। बीते 24 घंटे में किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई, लेकिन मौसम विभाग ने आज 12 जिलों पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान और गोपालगंज के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि इन जिलों में आज 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
मानसूनी बारिश के कारण होने वाले हादसों में मरने वालों का आंकड़ा 379 पहुंच गया है। करीब 1400 करोड़ रुपए की सड़कें, पुल आदि टूट गए हैं। वैष्णों देवी में लैंडस्लाइड के चलते जान गंवाने वालों में से 24 लोगों की शिनाख्त हो गई है। उधर, पंजाब में भारी बारिश के चलते 18 से अधिक ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं।
Published on:
28 Aug 2025 06:26 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
