नई दिल्लीPublished: May 27, 2023 08:17:32 am
Shaitan Prajapat
Delhi-NCR Rainfall Alert: दिल्ली-नोएडा समेत आसपास के इलाकों में सुबह के काले बादल छाए हुए है, जिससे सुबह-सुबह अंधेरा और आंधी बारिश देखी गई। खराब मौसम और लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली आने वाली 4 उड़ानें को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।
Delhi-NCR Rainfall Alert: देश की राजधानी दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। इसके साथ ही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। आज सुबह की शुरुआत तेज आंधी और बारिश के साथ हुई। दिल्ली से सटे इलाके, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आने से मौसम भी सुहाना हो गया है। खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के कारण उड़ानों पर भी असर पड़ा है। दिल्ली आने वाली 4 उड़ानें को जयपुर डायवर्ट किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 मई तक दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत रहेगी।