
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
One Nation One Election: 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के महत्वाकांक्षी प्रस्ताव पर बुधवार, 30 जुलाई को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद और समिति प्रमुख पीपी चौधरी करेंगे। इस बैठक में विधेयक को लेकर विभिन्न न्यायविदों और विशेषज्ञों से राय ली जाएगी ताकि रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा सके।
जेपीसी इस प्रस्ताव पर गंभीर मंथन कर रही है और अब तक देश के कई प्रमुख संवैधानिक और कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया जा चुका है। समिति की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि यह प्रस्ताव भारतीय संविधान की भावना और ढांचे के अनुरूप हो।
बुधवार की बैठक में पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह, जो योजना आयोग के सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री के सचिव भी रह चुके हैं, इस विषय पर अपनी राय रखेंगे। उनके साथ प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और अशोका विश्वविद्यालय के आइज़ैक सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी की प्रमुख डॉ. प्राची मिश्रा भी मौजूद रहेंगी।
जेपीसी के चेयरमैन पीपी चौधरी ने कहा कि समिति इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने बताया, देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों सहित कई कानूनी विशेषज्ञों ने समिति के समक्ष अपने विचार रखे हैं। हमारा प्रयास है कि यह विधेयक पूरी तरह संवैधानिक और व्यावहारिक हो।
उन्होंने कहा कि समिति की यह बैठक एक और अहम कदम है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी पक्षों की बात सुनी गई है और सभी दृष्टिकोणों को ध्यान में रखकर सिफारिशें तैयार की जाएं। इस बैठक के बाद समिति द्वारा अंतिम रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया और तेज होने की उम्मीद है, जिससे 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' की दिशा में ठोस पहल की जा सके।
Published on:
29 Jul 2025 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
