
जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहा युवक (Photo- X @KirenRijiju)
Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक जान जोखिम में डालकर पुल से उफनती नदी को पार कर रहा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। रिजिजू ने लोगों से सावधान रहने और सुरक्षित रहने की अपील की, साथ ही सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वीडियो में युवक टूटे हुए पुल जैसी दिखने वाली रस्सियों से चिपका हुआ दिखाई दे रहा है। पुल के नीचे तेज गति से पानी बह रहा है। यह व्यक्ति बिना किसी सुरक्षा से उफनती नदी को पार करने की कोशिश कर रहा है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- अरुणाचल प्रदेश में दुनिया में सबसे ज़्यादा मॉनसून की बारिश हुई है। मुझे यह वीडियो मिला है जिसमें एक व्यक्ति भारत, चीन और म्यांमार सीमा के त्रिकोणीय जंक्शन के पास अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में पारंपरिक हैंगिंग ब्रिज पार कर रहा है। कृपया सावधान और सुरक्षित रहें। सरकार आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर सरकार पर भड़ास निकाली। एक यूजर ने लिखा- क्या सरकार को वहां बेली ब्रिज नहीं बनाना चाहिए? कृपया इस पर विचार करें....हम सीमावर्ती क्षेत्रों में मोदी सरकार द्वारा किए गए जबरदस्त बुनियादी ढांचे के निर्माण को स्वीकार करते हैं, लेकिन कई दूरदराज के क्षेत्रों में, यदि संभव हो तो ऐसे रस्सी पुलों को स्थायी संरचनाओं से बदला जाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- यदि यह चीन होता, तो वे कुछ ही समय में एक पूर्ण विकसित पुल बना चुके होते। जी-20 या ओलंपिक जैसे अन्य विषयों पर जाने से पहले भारत सरकार कम से कम बुनियादी ढांचे का निर्माण तो कर ही सकती है।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश हुई है। राज्य के कई जिलों में बारिश से जुड़ी घटनाओं और भूस्खलन में 30 मई से अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
02 Jun 2025 09:27 pm
Published on:
02 Jun 2025 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
