9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हैलो! आपकी बेटी को मार दिया..’, बेंगलुरु में पत्नी की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव

Bangalore Murder Case: पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था और ऐसी खबरें थीं कि झगड़े के दौरान उसने राकेश पर शारीरिक हमला भी किया था।

2 min read
Google source verification
पति राकेश और पत्नी गौरी

पति राकेश और पत्नी गौरी

Bangalore Murder: बेंगलुरु से खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में छिपा दिया। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र निवासी राकेश के रूप में हुई है। आरोपी को कॉल रिकॉर्ड के जरिए ट्रैक किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सुसराल वालों को दी जानकारी

वहीं आरोपी व्यक्ति ने फोन कर खुद सुसराल वालों को इस घटना की जानकारी दी। मृतका की पहचान गौरी के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपी राकेश एक निजी कंपनी में काम करता था और वर्क फ्रॉम होम कर रहा था। पिछले दो महीने से राकेश और गौरी हुलिमावु पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत डोड्डाकन्नहल्ली में रह रहे थे।

‘दोनों में होता था झगड़ा’

पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था और ऐसी खबरें थीं कि झगड़े के दौरान उसने राकेश पर शारीरिक हमला भी किया था। 26 मार्च को एक गरमागरम बहस इतनी बढ़ गई कि राकेश ने गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया और उसका गला काट दिया। इसके बाद उसने उसकी लाश को एक सूटकेस में भरकर बाथरूम में छोड़ दिया और पुणे भाग गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने कहा कि पुलिस को करीब 5.30 बजे संदिग्ध फांसी के मामले की सूचनी मिली थी। उन्होंने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर बंद था। अंदर जाने के बाद उन्हें बाथरूम में एक सूटकेस मिला। बाद में एफएसएल टीम ने सूटकेस खोला तो उसमें एक महिला का शव मिला, जिस पर चोट के निशान थे। 

‘शरीर के नहीं हुए थे टुकड़े’

पुलिस उपायुक्त सारा फातिमा ने आगे कहा कि शरीर के टुकड़े नहीं हुए थे, वह पूरी तरह से सुरक्षित था। चोटों की सही प्रकृति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Prasanna Shankar ने पत्नी को 9 करोड़ और हर महीने 4.3 लाख का दिया ऑफर पर नहीं राजी हुई पत्नी, आगे हुआ शर्मनाक हादसा

सीडीआर के जरिए राकेश को किया ट्रैक

बता दें कि घटना के बाद अधिकारियों ने आरोपी राकेश का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वह लापता था। सीडीआर के जरिए उसकी लोकेशन ट्रैक की और बाद में पुणे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब हुलीमावु पुलिस की एक टीम उसे आगे की जांच के लिए बेंगलुरु वापस लाने के लिए पुणे गई है।