
गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल (Photo-IANS)
गुजरात में गुरुवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है। सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। दरअसल, सीएम के नेतृत्व में हुई बैठक में मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए गए। लेकिन अभी तक इस बारे में सीएम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह फैसला लिया गया।
सीएम भूपेंद्र पटेल के निवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की बैठक हुई। इसमें वरिष्ठ नेताओं ने मंत्रियों को यह निर्णय बताया। इसके बाद सभी मंत्रियों ने अपना-अपना इस्तीफा सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार गुजरात में शुक्रवार को नए मंत्रिपरिषद का गठन होगा। शुक्रवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में नए मंत्री शपथ लेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य को लगभग 10 नए मंत्री मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मंत्रियों में से लगभग आधे को बदला जा सकता है।
बता दें कि नए मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का भी ध्यान रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि मौजूदा 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को बढ़ाकर करीब 25 सदस्यों का बनाया जा सकता है। इसके अलावा करीब 7 से 10 मंत्री वर्तमान टीम से बाहर किए जा सकते हैं।
आज रात तक सीएम भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और मंत्रियों के इस्तीफे को सौंपेंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में सीएमओ की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा आज शाम तक उन विधायकों को भी कॉल आना शुरू हो जाएंगे जिनको शुक्रवार को शपथ दिलाई जाएगी।
Updated on:
16 Oct 2025 05:36 pm
Published on:
16 Oct 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
