
Income tax raid On Truecaller Office
Income tax raid On Truecaller Office: ट्रूकॉलर (Truecaller) के ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ( IT Departmenet) ने छानबीन की है। Truecaller एक पॉपुलर ऐप है। ये अनजान नंबर से कॉलर का नाम आई आदि डिटेल ग्राहक को बताता है। Truecaller App पर ट्रांसफ़र प्राइसिंग नियम के उल्लंघन का आरोप है। आइए जानते हैं डिटेल्स में-
स्विडिश ऐप Truecaller की शुरुआत सन् 2009 में Alan Mamedi और Nami Zarringhalam ने की थी। Truecaller भारत समेत कई देशों में काफी पॉपुलर है। Truecaller App की मदद से आप खुद को स्पैम (Spam) और स्कैम (Sacm) से भी बचा सकते हैं। बता दें कि ये दोनों अब डेली ऑपरेशन से हटने जा रहे हैं। वे जनवरी 2025 तक अपना पद छोड़ देंगे और उनकी जगह ऋषित झुनझुनवाला (Rishit Jhunjhunwala) लेंगे। रिशित झुनझुनवाला पहले से ही Truecaller App में प्रोडक्ट चीफ हैं।
स्वीडन बेस्ड Truecaller भारत समेत कई देशों में काफी पॉपुलर है। Truecaller ऐप आपको उन कॉलर के नाम बताता है, जिनके नंबर आपकी कॉन्टैक्ट बुक में सेव नहीं होते हैं। उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आ रहा है तो Truecaller App उस शख्स का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाता है।
Published on:
07 Nov 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
