
Income Tax Refund Fraud alert
TAX Refund Fraud: इन दिनों ऑनलाइन धोखा धड़ी काफी बढ़ती जा रही है। फ्रॉड करने वाले रोज साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के नए-नए तरीके ढूंढते है, ऐसे में अगर आपने भी इस साल आईटीआर (ITR) फाइल दर्ज किया है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने लोगों को धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए चेतावनी जारी की है। इसमे विभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर लोगों से कहा गया है कि वे ऐसे झूठे कॉल और पॉप-अप मैसेज से सावधान रहें, जिनमें दावा किया जाता है कि उन्हें टैक्स रिफंड मिलेगा। ऐसे किसी भी तरह के मैसेज के मिलने पर तो उसे तुरंत बंद कर दें और इसकी शिकायत करें।
IT विभाग को कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें टैक्सपेयर्स के पास ऐसे पॉप-अप मैसेज (Pop-up Message) आ रहे हैं। इनमें टैक्स रिफंड अप्रूवल के नाम पर धोखाधड़ी की कोशिश की जा रही है। इन मैसेज में लिखा होता है कि आपका ₹15,000 का इनकम टैक्स रिफंड अप्रूव हो चुका है और जल्द ही आपके खाते में डाल दिया जाएगा। साथ ही एक अकाउंट नंबर भी दिया होता है। मैसेज में लिखा होता है कि अगर अकाउंट नंबर सही नहीं है तो लिंक पर जाकर बैंक डिटेल्स अपडेट कर लें। जैसे ही व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, उसका फोन हैक हो जाता है और साइबर क्रिमिनल उसके अकाउंट के पैसे खाली कर देता है।
आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया हो तो आप इसकी शिकायत सीधा निचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते हैं। http://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx साथ ही इनकम टैक्स विभाग की हेल्पलाइन नंबर 18001030025 / 18004190025 पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्स पर कहा कि, 'ऐसे Email का जवाब न दें या ऐसी वेबसाइट पर न जाएं जहां आपसे क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट की जानकारी या किसी तरह की अन्य गोपनीय जानकारी मांगी जाती है। बताया गया कि विभाग टैक्स पेयर्स से उनके दिए गए ईमेल पर ही संपर्क कर सकता है।'
Updated on:
17 Aug 2024 04:14 pm
Published on:
17 Aug 2024 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
