19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Independence Day 2021: पीएम मोदी ने इस बार पहना केसरिया साफा, देखिए 2014 से अब तक का लुक

Independence Day 2021 लाल किले पर अपने भाषण के साथ ही पीएम मोदी अपने साफा और लुक के लिए चर्चा में रहते हैं। 8 वर्षों में लगातार अलग-अलग आर्कषक साफों में नजर आए

4 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Aug 15, 2021

Independence Day 2021

PM Narendra Modi speech on Independence Day 2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) हर बार स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day 2021 ) हो या गणतंत्र दिवस अपने परिधान और वेश भूषा को लेकर चर्चा में रहते हैं। खास तौर पर उनके साफा बांधने का अंदाज लोगों को काफी आकर्षित करता है।

देश के आजादी की 75वीं वर्षगांठ ( 75th Independece Day Of India ) के मौके पर भी प्रधानमंत्री अपने चीर परिचित अंदाज में नजर आए। इस बार भी उन्होंने सिर पर साफा बांधा। इस बार उनका साफा केसरी रंग से सजा था। जानते हैं पीएम मोदी के 2014 से लेकर अब तक के लाल किले के दौरान पहने साफे और उनके लुक के बारे में।

यह भी पढ़ेँः Independence Day 2021: लाल किले से पीएम मोदी ने दिए अब तक 8 भाषण, जानिए कब-कितनी देर बोले

इस बार के साफा की खासियत
देश स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह मना रहा है। पीएम मोदी एक बार फिर जब लाल किले पहुंचे तो उनके साफा लुक ने देशवासियों को आकर्षित किया। इस बार उनका साफा केसरी रंग से सजा था। इसका पिछला हिस्सा उनके गमछे के बॉर्डर से मेल खा रहा था।

2020 में भी भगवा और क्रीम का कॉम्बिनेशन
वहीं वर्ष 2020 की बात करें तो वे एक भगवा और क्रीम कलर की टोपी पहन रखी थी। प्रधानमंत्री ने 'साफा' को आधी बाजू के कुर्ते के साथ अलग अंदाज में पहना था। पीएम ने कुर्ते के साथ भगवा बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा भी पहना था।

2019
वर्ष 2019 की बात करें तो पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से छठवीं बार भाषण दिया था। उस दौरान वे हाफ अस्तीन के कुर्ते, पायजामे और केसरिया बॉर्डर वाले उपरने के साथ नजर आए। इस बार भी पीएम की पगड़ी का रंग बेहद खास था। उन्होंने पीले, लाल और हरे रंग से बनी लहरिया पैटर्न वाली पगड़ी पहनी थी।

पीएम मोदी जब 2018 में लाल किले पहुंचे तब भी उनका लुक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था। दरअसल इस वर्ष भी पीएम मोदी ने अपने साफे को केसरिया रंग से सजाया था। इस साफे में नीचे की ओर लाल रंग था, जिस पर सफेद रंग का बांधनी प्रिंट किया गया था।

वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से चौथी बार स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया था। इस दौरान वे ट्रेडमार्क हाफ बाजू वाले कुर्ते में नजर आए। उन्होंने चमकदार लाल और पीले रंग की पगड़ी पहन रखी थी। इस पगड़ी में पीछे की तरफ लंबा कपड़ा उनके घुटनों तक पहुंच रहा था।

2016 की बात करें तो इस वर्ष पीएम मोदी ने लाल किले से सबसे लंबा भाषण दिया था। इस दौरान उन्होंने सादे कुर्ते और चूड़ीदार पैजामे में नजर आए। इसके अलावा लाल-गुलाबी और पीले रंग का राजस्थानी साफा बांधा था। जो काफी आकर्षक था।

पीएम मोदी ने 2015 में लाल किले पर भाषण के दौरान क्रीम रंग के कुर्ते और सफेद रंग के चूड़ीदार पैजामा पहना था। साथ ही खादी रंग की जैकेट भी पहनी थी। वहीं नारंगी रंग का बंधानी का साफा बांधा। इस साफे में लाल और हरे रंग का कॉम्बिनेशन शानदार लग रहा था।

यह भी पढ़ेंः Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस पर करीब 90 मिनट बोले पीएम मोदी, नेहरू से की शुरुआत, युवाओं पर खत्म

लाल किले से अपने पहले भाषण के दौरान वर्ष 2014 में पीएम मोदी सफेद रंग के आधी बांह वाले खादी कुर्ते और चूड़ीदार पैजामे में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने भगवा और हरे रंग का जोधपुरू बंधेज साफा भी बांधा था।